जमुई: बिहार के जमुई में डीजे पर डांस करने को लेकर बाराती और सराती आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें बाराती पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं तीनों घायलों में दूल्हे के पिता, भांजा और उसका दोस्त है. घटना की सूचना मिलने पर सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे सभी बारातियों को सुरक्षित वहां से निकाला. पुलिस तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना सदर थाना क्षेत्र के नबीनगर गांव की है.
ये भी पढ़ें: जमुई में डीजे की आवाज सुन भड़क गए दबंग, 6 लोगों को पीटा
जमुई में बारात में डांस के दौरान मारपीट: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के इस्लामनगर निवासी मोहम्मद अब्दुल रशीद के पुत्र मोहम्मद लाडला की शादी थी. सोमवार की रात नवीनगर गांव बारात पहुंची. जहां बाराती के लोग डीजे पर डांस कर रहे थे. तभी सराती पक्ष के कुछ लोग जबरन बाराती के बीच में घुसकर डांस करने लगे. डांस करते समय बारातियों के साथ बदतमीजी करने लगे.
लाठी, तलवार और पिस्टल से मारपीट: डांस के दौरान दौरान बाराती और शरारती के बीच जमकर मारपीट होने लगी. देखते ही देखते लड़की के पिता मोहम्मद सबदर शाह, लड़की के भाई मोहम्मद राजू और लड़की के चाचा समेत सराती पक्ष आपस में भिड़ गये. लड़की पक्ष के लोगों ने लाठी, तलवार व पिस्टल लेकर आये और बारातियों के साथ मारपीट करने लगे. जिसमें लड़के के पिता मो. अब्दुल राशिद, भांजा मो. अरमान और लड़के के दोस्त मो. मुरसीद अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर मृत्युंजय कुमार के द्वारा इलाज किया जा रहा है