जमुई: बिहार के जमुई जिले में एक ई-रिक्शा चालक को किराया मांगना इतना महंगा पड़ गया कि उसे हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा. मामला जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र के जाजल मोड़ के पास का है जहां अज्ञात अपराधियों ने रिक्शा चालक को किराया मांगने पर सीने में तीन गोली मार दी. घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जमुई सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: Bihar Crime : बिहार में BMP जवान की गोली मारकर हत्या, दशहरा मनाने छुट्टी पर आए थे घर
क्या है पूरा मामला: घटना में घायल ई-रिक्शा चालक की पहचान जिले के सिकंदरा निवासी शंभू साव के 26 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि राजा प्रत्येक दिन की तरह मंगलवार की रात भी दुर्गा पूजा में सिकंदरा से तीन सवारी को लेकर लछुआड़ थाना क्षेत्र के जाजल मोड़ की ओर गया था, लेकिन उसे ये पता नहीं था कि ये तीन सवारी नहीं बल्कि अपराधी हैं. जब तीनों को जाजल पहुंचाकर उसने किराया मांगा तो अपराधी आक्रोशित हो गए और चालक को पेट व छाती में तीन गोली मार दी.
रिक्शा चालक की स्थिति गंभीर: घटना में ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद सिकंदरा व लक्ष्मण थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इधर पुलिस घायल के बयान के आधार पर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि तीनों अपराधी में से गोली मारने वाले को घायल रिक्शा चालक ने पहचान लिया है.
"एक ई-रिक्शा चालक को गोली मारी गई है. घायल के बयान के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही पहचान कर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- विजेंद्र कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष