भागलपुर/जमुई : बिहार के भागलपुर जिले और मुंगेर जिले के बॉर्डर पर ग्रामीण बैंक के मैनेजर को नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी. घायल बैंक मैनेजर को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय भागलपुर में भर्ती कराया गया है. बैंक मैनेजर का नाम वेद प्रकाश रेणुका है. गोली उनके कान के नीचे मारी गई है.
कान के नीचे मारी गोली : घटना मुंगेर जिले के बेलहर संग्रामपुर की बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने बैंक कर्मी की मदद से मैनेजर को इलाज के लिए संग्रामपुर अस्पताल में भर्ती कराया है. प्राथमिक इलाज के बाद जख्मी वेद प्रकाश रेणुका को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर भेज दिया गया है. अभी उनकी हालत नाजुक है. इलाज किया जा रहा है.
ग्रामीण बैंक मैनेजर को मारी गोली : एक सहकर्मी सतीश ने बताया कि जख्मी हालत में ही वेद प्रकाश ने उसे फोन पर वारदात की जानकारी दी. उसी ने डायल 112 को कॉल करके मौके पर पुलिस भेजी तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. वेद प्रकाश ने सतीश को बताया कि तीन की संख्या में आए अपराधियों ने कान के नीचे गोली मारी है. सतीश ने ये भी बताया कि ऐसा लगता है कि पहले छीना-छपटी हुई है फिर गोली मारी गई है.
पुलिस ने चलाया सर्चिंग : वहीं घटना की सूचना लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस को मिली. सूचना मिलने के बाद लक्ष्मीपुर थाना के एस आई मुकेश केहरी व राम प्रकाश राम के अलग-अलग नेतृत्व में सर्च अभियान चलाने घटनास्थल पर पहुंची. खबर लिखे जाने तक शाखा प्रबंधक की स्थिति गंभीर बताई जा रही थी. इधर घटना को अंजाम देने वाले किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
दफ्तर से घर जाते समय मारी गोली : घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिग्घी स्थित ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक वेद प्रकाश मुंगेर जिले के संग्रामपुर के निवासी हैं और वह गुरुवार को बैंक का कार्य समाप्त करने के बाद अपनी बाइक से अपने घर संग्रामपुर जा रहे थे. इसी दौरान लक्ष्मीपुर सीमा क्षेत्र के बाद काली पहाड़ी के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने बैंक मैनेजर को गोली मार दिया. बरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
क्या कहती है पुलिस : इधर गोलीबारी की घटना को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है. वहीं लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि ''बैंक मैनेजर को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारी गई है पूरे मामले की जांच की जा रही है.''
ये भी पढ़ें- Bihar Sand Mafia : बिहार में बालू माफियाओं का आतंक, सिपाही को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला