जमुई: लक्ष्मीपुर प्रखंड के तेतरिया स्थित दुधौटा बहियार में बीआर अंबेडकर क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले का आयोजन किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सूबे के पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने बल्लेबाजी कर मैच का आगाज किया.
फाइनल मुकाबला लक्ष्मीपुर व गोपालपुर टीम के बीच हुआ. जिसमे लक्ष्मीपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. इसके बाद 12 ओवर के मैच में अपने 8 विकेट खोकर 104 रनों का लक्ष्य रखा.
काजी कुमार ने बनया सर्वाधिक रन
लक्ष्मीपुर टीम का पीछा करते हुए गोपालपुर टीम 9 विकेट पर कुल 97 रनों मे सिमट कर रह गई. फाइनल मुकाबले में लक्ष्मीपुर टीम के काजी कुमार ने सर्वाधिक 32 रन बनाए. वहीं, लक्ष्मीपुर टीम के पीयूष कुमार को मैन ऑफ द मैच और गोपालपुर टीम के खिलाड़ी राहुल कुमार को पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक 11 विकेट लेने पर मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया.