ETV Bharat / state

जमुई में CPL सीजन-2 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, उद्घाटन मैच में SDS क्लब माधोपुर विजयी

author img

By

Published : Jan 6, 2021, 8:48 PM IST

स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से सीपीएल सीजन 2 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मैच एसडीएस क्लब माधोपुर और यूथ क्लब चकाई के बीच खेला गया. इस मैच में एसडीएस क्लब ने जीत हासिल की.

CPL season 2 cricket tournament organised in jamui
CPL season 2 cricket tournament organised in jamui

जमुई: जिले के लीलुडीह गांव स्थित खेल मैदान में स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से सीपीएल सीजन-2 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथि के रूप में आए जिला पार्षद गोविंद चौधरी, राजीव रंजन पांडेय और अमित कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

इस मौके पर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए अतिथियों ने कहा कि चकाई में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने वाली ऐसी प्रतियोगिता से ग्रामीण खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. इसके बाद अतिथि ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.

CPL season 2 cricket tournament organised in jamui
फीता काट का टूर्नामेंट का उद्घाटन

एसडीएस क्लब विजयी
इस टूर्नामेंट के उद्घाटन के बाद एसडीएस क्लब माधोपुर और यूथ क्लब चकाई के बीच मैच खेला गया. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए युथ क्लब ने निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाया. बाद में जबाबी पारी खलने उतरी एसडीएस क्लब की टीम 14 ओवर में ही 4 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया.

CPL season 2 cricket tournament organised in jamui
एसडीएस क्लब माधोपुर और युथ क्लाब चकाई के बीच मैच

इन सब ने निभाई अहम भूमिका
विजेता टीम के खिलाड़ी बिट्टू कुमार को उनके अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच में अम्पायर की भूमिका प्रवीण उपाध्याय और गौरव उपाध्याय ने निभाया. जबकि स्कोरर की भूमिका शिवम उपाध्याय और प्रिंस दुबे निभा रहे थे. साथ ही कमेंटेटर की भूमिका में बबलू श्रीवास्तव और अमन कुमार रहे.

जमुई: जिले के लीलुडीह गांव स्थित खेल मैदान में स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से सीपीएल सीजन-2 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथि के रूप में आए जिला पार्षद गोविंद चौधरी, राजीव रंजन पांडेय और अमित कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

इस मौके पर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए अतिथियों ने कहा कि चकाई में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने वाली ऐसी प्रतियोगिता से ग्रामीण खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. इसके बाद अतिथि ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.

CPL season 2 cricket tournament organised in jamui
फीता काट का टूर्नामेंट का उद्घाटन

एसडीएस क्लब विजयी
इस टूर्नामेंट के उद्घाटन के बाद एसडीएस क्लब माधोपुर और यूथ क्लब चकाई के बीच मैच खेला गया. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए युथ क्लब ने निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाया. बाद में जबाबी पारी खलने उतरी एसडीएस क्लब की टीम 14 ओवर में ही 4 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया.

CPL season 2 cricket tournament organised in jamui
एसडीएस क्लब माधोपुर और युथ क्लाब चकाई के बीच मैच

इन सब ने निभाई अहम भूमिका
विजेता टीम के खिलाड़ी बिट्टू कुमार को उनके अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच में अम्पायर की भूमिका प्रवीण उपाध्याय और गौरव उपाध्याय ने निभाया. जबकि स्कोरर की भूमिका शिवम उपाध्याय और प्रिंस दुबे निभा रहे थे. साथ ही कमेंटेटर की भूमिका में बबलू श्रीवास्तव और अमन कुमार रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.