जमुई: बिहार के जमुई में भाकपा माले ने एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया. भाकपा माले जिला कमिटि का एकदिवसीय बैठक अतिथि पैलेस जमुई में बैठक की गयी. बैठक में भाकपा माले के राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल (CPIML State Secretary Comrade Kunal) सहित जिला कमिटि के सभी सदस्य उपस्थित थे. वहीं भाकपा माले राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल ने कहा कि भाकपा माले आने वाले 15 फरवरी को ऐतिहासिक गांधी मैदान में भाजपा भगाओ देश बचाओ और शहीदों के सपनों का भारत बनाओ रैली करेगी. देश में मोदी सरकार आने के बाद देश में बेतहाशा महंगाई, रेकॉर्ड बेरोजगारी, चरम भ्रष्टाचार से देश तबाह और बर्बाद हो रहा है.
ये भी पढ़ें : पटना: रोजगार की मांग को लेकर 1 मार्च को भाकपा माले करेगी विधानसभा मार्च
"देश में बहाल लोकतंत्र को भी खत्म कर एक फासिस्ट हुकूमत स्थापित करने के खिलाफ भाकपा माले आने वाले 15 फरवरी को ऐतिहासिक गांधी मैदान में भाजपा भगाओ और देश बचाओ और शहीदों के सपनो का भारत बनाओ रैली करेगी . कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में पार्टी का 11वां महाधिवेशन किया जायेगा" :-कॉमरेड कुणाल, राज्य सचिव, भाकपा माले
सरकार ने सौन्दर्यीकरण के नाम पर गरीबों को उजाड़ा: वहीं जमुई जिला में मानक के विपरीत हो रहे बालू खनन के खिलाफ बरनार नदी बचाओ आंदोलन कर रहे नेताओं और किसानों पर उल्टे फर्जी मुकदमा की भर्त्सना करते हुए आंदोलन को सड़क से सदन तक तेज करने को बात कही. आगे उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सौन्दर्यीकरण के नाम पर गरीबो को उजाड़ा जा रहा है. सरकार से हमारी पार्टी का मांग है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये गरीबो को उजाड़ना बन्द करे और गरीब भूमिहीनों को जमीन का बंदोबस्त करने की गारंटी करे
यह भी पढ़ें: दलितों के आरक्षण के अधिकार पर सीधा हमला, दीपांकर भट्टाचार्य बोले- RSS-BJP ने देश को पीछे धकेल दिया है