ETV Bharat / state

जमुई: किसान आंदोलन के समर्थन में माले और किसान महासभा ने निकाला मशाल जुलूस - Peasant Movement in Jamui

गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर किसान आन्दोलन के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला गया. ये जुलूस भाकपा माले और अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं की ओर से निकाला गया.

CPI ML and Kisan Mahasabha take out fire torch march in support of farmer movement
CPI ML and Kisan Mahasabha take out fire torch march in support of farmer movement
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 9:19 PM IST

जमुई: जिले के चकाई थाना क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर किसान आंदोलन के समर्थन में भाकपा माले और अखिल भारतीय किसान महासभा की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया. ये मशाल जुलूस भाकपा माले कार्यालय से निकलकर चकाई बजार का भ्रमण करते हुए चकाई मोड़ तक गया.

इस जुलूस मार्च को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि किसानों के साथ सरकार की 11 बार बातचीत हुई. लेकिन हर बार बातचीत असफल रहा. लेकिन मोदी सरकार कृषि कानून को लेकर अपने हठधर्मिता पर अड़ी हुई है. केंद्र सरकार किसानों को बर्बादी के कगार पर लाने का प्रयास कर रही है.

CPI ML and Kisan Mahasabha take out fire torch march in support of farmer movement
किसान आंदोलन के समर्थन में मशाल जुलूस

सरकार पूंजीपतियों के सामने टेक दिए घुटने
इसके अलावा मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाई गई कमेटी से भी एक सदस्य बाहर हो गए हैं. इससे साफ है कि मोदी सराकर पूंजीपतियों के सामने घुटने टेक दिए हैं. देश के अन्नदाता इस भयानक ठंड में भी खेती और किसानी को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ये बेदर्द हुकूमत को किसानों के साथ कोई हमदर्दी नहीं है.

जमुई: जिले के चकाई थाना क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर किसान आंदोलन के समर्थन में भाकपा माले और अखिल भारतीय किसान महासभा की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया. ये मशाल जुलूस भाकपा माले कार्यालय से निकलकर चकाई बजार का भ्रमण करते हुए चकाई मोड़ तक गया.

इस जुलूस मार्च को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि किसानों के साथ सरकार की 11 बार बातचीत हुई. लेकिन हर बार बातचीत असफल रहा. लेकिन मोदी सरकार कृषि कानून को लेकर अपने हठधर्मिता पर अड़ी हुई है. केंद्र सरकार किसानों को बर्बादी के कगार पर लाने का प्रयास कर रही है.

CPI ML and Kisan Mahasabha take out fire torch march in support of farmer movement
किसान आंदोलन के समर्थन में मशाल जुलूस

सरकार पूंजीपतियों के सामने टेक दिए घुटने
इसके अलावा मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाई गई कमेटी से भी एक सदस्य बाहर हो गए हैं. इससे साफ है कि मोदी सराकर पूंजीपतियों के सामने घुटने टेक दिए हैं. देश के अन्नदाता इस भयानक ठंड में भी खेती और किसानी को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ये बेदर्द हुकूमत को किसानों के साथ कोई हमदर्दी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.