जमुई: जिले में दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं. जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 26 हो गई है. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर विजेंद्र सत्यार्थी ने बताया कि लगातार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. गुरुवार को पटना से आई रिपोर्ट के अनुसार 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी दूसरे राज्यों में रहकर मजदूरी करते थे.
सिविल सर्जन ने बताया कि जमुई में अब कुल 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं, जिसमें गुरुवार को 11 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें 8 चकाई प्रखंड के रहने वाले हैं, जबकि दो झाझा प्रखंड और एक सदर प्रखंड के काकन गांव के रहने वाले हैं. सभी पॉजिटिव मरीज दूसरे राज्य में रहकर मजदूरी का काम करते थे. इनमें से सबसे ज्यादातर लोग महाराष्ट्र में रहकर मजदूरी करते थे.
कोरोना को लेकर लोग अब भी लापरवाह
जमुई में लगातार कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. चकाई के 8, झाझा के 11, सोनो में 1, सदर प्रखंड में 4, खैरा 2 कुल मिलाकर जिले में अब तक 26 पॉजेटिव मरीज मिले हैं. इसके वावजूद शहर में अब भी लोग लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं. स्थानीय लोग लगातार सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं. हालांकि पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती बरत रही है.