जमुई: बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ प्रखंड कमिटी (Bihar State School Cook Association) चकाई ने बीईओ कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया है. जिले में भाकपा माले के साथ रसोईया संघ ने कार्यालय से बाहर निकलकर चकाई चौक होते हुए नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में मौजूद रसोईयों ने बीआरसी के समक्ष प्रदर्शन किया है. इस सभा की अध्यक्षता करते हुए संघ के चकाई प्रखंड संयोजक रुपण साह ने कहा कि हमारी मांग है कि पूरे जिले में जितने भी रसोईए हैं, उन्हें वेतनमान के तौर पर 21 हजार रुपए दिया जाए.
ये भी पढे़ं- गया: अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर बिहार राज विद्यालय रसोईया संघ ने किया प्रदर्शन
रसोईयों ने बीईओ कार्यालय को घेरा: बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ के जिला सचिव मोहम्मद हैदर (MD Haider Secretary of State Cook Association) ने कहा कि सरकार रसोइयों के प्रति गंभीर नहीं दिख रही है. इतनी महंगाई में 1650 रुपये में आदमी का गुजारा कैसे संभव होगा. जिसके बाद सभा को संबोधित करते हुए एक्टू के जिला सचिव बासुदेव राय ने कहा कि सरकार रसोइयों को प्रति माह 21000 रुपए मानदेय लागू करे. अगर सरकार इस बार नहीं मानती है तब हमलोग सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.
कोरोना में रसोईयों ने जान पर खेलकर बनाए खाने: उन्होंने बताया कि जिस समय कोरोना का पीक चल रहा था. उसी समय जिले के सारे क्ववारंटाईन सेंटर पर अपने जान को जोखिम में डालकर भोजन बनाने वाले रसोइयों को आज तक मानदेय का भुगतान नहीं होना शर्मनाक है. इसलिए सरकार और जिला प्रशासन को अविलंब भुगतान करने का आदेश देना चाहिए. जिले में रसोइया संघ प्रखंड कमिटी के इस कार्यक्रम में रिंकी देवी, पातो देवी समेत और कई विद्यालयों की रसोइए वहां मौजूद थी. इस मांग का समर्थन करते हुए भाकपा माले ने भी रसोइए के साथ वहां मौजूद थे. उनलोगों का कहना था कि हमलोग रसोईयों को समर्थन करते हुए सड़क पर उतरे हैं. अगर सरकार नहीं मानती है तब हमलोग इस आंदोलन को और सुदृढ़ता के साथ आगे बढ़ाएंगे.
"सरकार रसोइयों को प्रति माह 21000 रुपए मानदेय लागू करे. अगर सरकार इस बार नहीं मानती है तब हमलोग सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ने को तैयार हैं".- वासुदेव राय, जिला सचिव
ये भी पढे़ं- बेतिया: रसोइया संघ का प्रदर्शन, मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी