जमुई: लोजपा (LJP) के संस्थापक रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की जयंती के मौके पर उनके पुत्र और जमुई से सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा (Ashirwad Yatra) की शुरूआत करने जा रहे हैं. चिराग पासवान के संसदीय क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में लोजपा के कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:Live Update: LJP में शक्ति प्रदर्शन का दिन, चिराग ने कहा-'पापा से संघर्ष के लिए आर्शीवाद मांगा'
जमुई से निकले सैकड़ों कार्यकर्ता
जमुई से दर्जनों वाहनों से सैकड़ों की संख्या में लोजपा के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष जीवन सिंह की अगुवाई में हाजीपुर के लिए रवाना हुए. सभी कार्यकर्ता हाजीपुर के सुल्तानपुर दलित बस्ती में रामविलास पासवान के जयंती समारोह में शामिल होने के बाद चिराग पासवान के साथ आशीर्वाद यात्रा पर निकलेंगे.
इसे भी पढ़ें:पासवान की विरासत का असली हकदार कौन? चिराग करेंगे आशीर्वाद यात्रा तो पशुपति भी ठोक रहे ताल
लोजपा कार्यकर्ताओं दी श्रद्धांजलि
लोजपा कार्यकर्ताओं ने जमुई से रवाना होने से पहले द्वारिका भवन में रामविलास पासवान की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान के समर्थन में नारे भी लगाये.
इसे भी पढ़ें:रामविलास की जयंती आज : LJP के पोस्टर से पटा पटना, चाचा-भतीजे की अपने-अपने तरीके से जयंती मनाने की तैयारी
हाजीपुर से होगी आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत
मौके पर मीडिया से बात करते हुए जमुई लोजपा जिलाध्यक्ष जीवन सिंह ने कहा कि रामविलास पासवान की आज जयंती देश के कोने-कोने में मनाई जा रही है. आज हाजीपुर के सुल्तानपुर दलित बस्ती में रामविलास पासवान की जयंती मनाने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे हैं. वहीं से चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा शुरू करने जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:चिराग के 'आशीर्वाद' के बाद होगा केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार? 'वेट एंड वाच' के मोड में BJP
लोजपा में केवल एक गुट
लोजपा जिलाध्यक्ष जीवन सिंह ने कहा कि लोजपा में कोई दुसरा, तीसरा गुट नहीं है. लोजपा में मात्र एक गुट है. चिराग पासवान ही लोजपा हैं. गरीब, दलित, पिछड़ा, आम आवाम का चिराग पासवान को चट्टानी समर्थन है. आज हमारे नेता को आशीर्वाद देने के लिए सड़कों पर जन सैलाब उमड़ेगा.