जमुई: स्वास्थ्य समिति जिला इकाई के सभी हड़ताली संविदाकर्मी शुक्रवार से अपने काम पर लौटेंगे. बता दें अपनी 17 सूत्री मांग को लेकर बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदाकर्मी संघ के आह्वान पर जमुई जिला इकाई के सभी संविदाकर्मी पिछले दिनों से हड़ताल पर थे. सरकार से कुछ मांग पर सहमति मिली है.
हड़ताल स्थगित करने की धोषणा
संघ ने शुक्रवार तक हड़ताल स्थगित करने की घोषणा कर दी है. साथ में ये चेतावनी भी दी है कि जिन मांगों पर सहमति बनी है, अगर उसका संपादन शुक्रवार तक नहीं किया गया तो, संविदाकर्मी शनिवार से पुनः अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे. इसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी.
इन मांगो पर मिली है सहमति
- एनएचएम कर्मियों को सीधे निलंबित किया जाता है. उसको समाप्त कर उसके स्थान पर सरकारी कर्मियों की तरह निलंबन पर सहमति.
- वैसे एनएचएम कर्मी जो निलंबित हो चुके हैं और जिनपर वित्तीय अनियमितता नहीं है, उनको पुनः पदस्थापित करने पर सहमति.
- एचआर पॉलिसी के नोटिफिकेशन पर सहमति.
- एनएचएम कर्मियों के ट्रांसफर पर सहमति.
- हड़ताल अवधि को उपस्थित मानते हुए मानदेय भुगतान पर सहमति.
- एनएचएम कर्मियों के नए रिक्त विज्ञापन पर उम्र सीमा में 15 वर्ष का छूट देने पर सहमति.
- आयुष चिकित्सक को राज्यांश मद से देय वेतन वृद्धि के तर्ज पर अन्य सभी एनएचएम कर्मियों का वेतन पुनरीक्षण और वेतन वृद्धि.
- एनएचएम कर्मियों को प्रत्येक वर्ष 15 प्रतिशत का वेतन वृद्धि राज्यांश मद से करने के संबंध में.
- एनएचएम कर्मियों के मृत्यु के बाद उनके आश्रितों को 25 लाख रुपये भुगतान करने के संबंध में.
- पब्लिक हेल्थ मेनेजमेंट कार्ड बनाने की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ कर, उसमें बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदाकर्मी संध से एक प्रतिनिधि प्रतिनियुक्त करना.
- ईपीई का भुगतान सभी एनएचएम कर्मियों को करने के संबंध में.
- कोविड -19 के अतिरिक्त एक माह के समतुल्य वेतन राशि का भुगतान करने के लिए पत्र निर्गत करना
उक्त सहमति पर संध के कार्यकारिणी ने ये निर्णय लिया है कि बिहार में कोविड- 19 का केस और बाढ़ का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसलिए संध संवेदनशीलता दिखाते हुए जनहित में सरकार के उक्त सहमति को देखते हुए शुक्रवार तक हड़ताल स्थगित करती है.