जमुई: जिले के गिद्धौर प्रखंड के गंगरा पंचायत के तारडीह महादलित टोला के लोगों ने पीडीएस दुकानदार के खिलाफ मनमानी को लेकर जमकर हंगामा किया. लोगों ने आरोप लगाया है कि पीडीएस दुकानदार 2 महीने से राशन नहीं दे रहे हैं. इससे उनके घरों में खाने को लेकर काफी परेशानी हो रही है.
हंगामे के दौरान लाभुकों ने कार्ड पर पीडीएस संचालक की ओर से फरवरी और मार्च माह का राशन चढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिना राशन दिए ही मार्च माह का कार्ड पर राशन चढ़या जा रहा है. साथ ही उनलोगों ने आरोप लगाया कि दुकानदार राशन देने के लिए बार-बार दौड़ाते रहते हैं. जिससे हमें काफी परेशानी होती है. कोरोना वायरस के महामारी में हम सबों के सामने भुखमरी की स्थिति हो गई है.
![jamui](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-jam-03-garibo-ko-nhi-mil-rha-rashan-upbhokta-pareshan-bh10008_08042020171503_0804f_1586346303_60.jpg)
मामले की हो रही है जांच
बता दें पीडीएस संचालकों की मनमानी से परेशान होकर क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशसान से मदद की गुहार लगाई है. उनलोगों की मांग है कि जिला प्रशासन घर चलाने के लिए पीडीएस संचालकों से राशन उपलब्ध करवा दे. इस मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी लखिन्द्र पासवान ने कहा कि संबंधित पदाधिकारी को पीडीएस उपभोक्ताओं को राशन देने का अविलंब निर्देश दे दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.