जमुई: जिले में प्रवासी मजदूरों की मागं लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक धरना दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने सरकार से प्रवासी मजदूरों की सहायता करने की मांग की.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की प्रमुख बातें:-
- संसाधनों की कमी के कारण पैदल घर वापस लौट रहे मजदूरों की मौत हुई है, उसकी सूची सरकार प्रदेश कांग्रेस को सौंपे.
- सूची के आधार पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से पीड़ित परिजन को यथा संभव सहायता करेगी.
- मृतकों के परिजन को सरकार की ओर से उचित मुआवजा देने की मांग.
- परिवार में आश्रित किसी एक को सरकारी नौकरी देने की मांग.
- दूसरे राज्यों में फंसे सभी प्रवासी श्रमिकों और मजदूरों को सुरक्षित और शीघ्र वापस घर लाने की मांग.
प्रवासियों को रोजगार देने की मांग
कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा नीतीश कुमार कभी भी प्रवासी मजदूर, श्रमिक को अपने घर बिहार लाने को तैयार नहीं थे. बीजेपी के लोग भी इसका विरोध कर रहे थे. मजदूर भूखे प्यासे रो-रोकर घर वापसी की गुहार लगा रहे थे. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी के दबाव के बाद नीतीश कुमार को मजदूरों के घर वापस लाने का फैसला लेना पड़ा. उन्होंने सरकार ने बिहार लौटे प्रवासियों को रोजगार देने की मांग की है.