ETV Bharat / state

जमुई: कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई राजीव गांधी की पुण्यतिथि, जरूरतमंदों को बांटा राशन - राजीव गांधी की पुण्यतिथि

जिला कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने महादलित टोले के बीच कोरोना से लड़ाई के लिए दवाई का किट, मास्क , सैनिटाइजर समेत राहत सामग्री का वितरण किया.

राजीव गांधी की पुण्यतिथि
राजीव गांधी की पुण्यतिथि
author img

By

Published : May 21, 2021, 3:58 PM IST

जमुई: जिला कांग्रेस कार्यालय में आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान जुटे कोंग्रेसी सोशल डिस्टेंसिंग और गाइडलाइन का पालन करते हुऐ चित्र पर श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए. साथ ही जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह की मौजूदगी में महादलित टोले के लोगों के बीच राहत सामग्री का भी वितरण किया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस का एक-एक नेता हो या कार्यकर्ता अपने सामर्थ के अनुसार जिला से लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर पर महामारी में लोगों की सेवा में लगे हैं.

एक सवाल के जबाब में कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा कि विपक्ष अपनी जिम्मेवारी निभा रहा है. सरकार केंद्र की हो या बिहार की इन लोगों ने इस भीषण महामारी में आम जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है.

इसे भी पढ़ें: नवादा: कांग्रेस कार्यालय में पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गयी

भ्रमित कर लेना है वोट
हरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा और जदयू नेताओं को केवल फोटो खिंचवाना है. जनता को भ्रमित कर बरगलाकर वोट लेना है. लेकिन जनता अब सब समझ चुकी है इनकी सच्चाई को कि करनी और कथनी में इनके आसमान जमीन का अंतर है. इस महामारी में बाहर निकलकर जनता की सेवा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वे खुद भी मदद नहीं करते और जो आगे बढ़कर मदद कर रहा है, उसको जेल भेज रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अररिया: राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर निशुल्क भोजनालय की शुरुआत करेगी कांग्रेस

पप्पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर कसा तंज
हरेंद्र सिंह ने कहा कि उदाहरण सामने है, बाढ़ की त्रासदी से लेकर कोरोना महामारी में दिन-रात जनता की सेवा में लगे पप्पू यादव को जेल भिजवा दिया. जब एम्बुलेंस घोटाला सामने लाये तो जेल रूढ़ी को भेजना था. उसी प्रकार तेजस्वी कोविड केयर सेंटर बनाकर दे रहे हैं. युथ कांग्रेस लगातार जनता की सेवा कर रही है. लेकिन सरकार ने वहां भी बयानबाजी किया, मतलब जो आगे बढ़कर मदद करेगा उसको भी डरा धमकाकर जेल भेजेंगे.

विपक्ष करना चाहता है मदद
जिलाध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष अपने स्तर से मदद कर रहा है. सरकार को भी सहयोग देना चाहता है, लेकिन सरकार सुनती कहा है. मौजूदा सरकार विफल है और लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार पीएम केयर , सीएम केयर, राहत फंड़ का पैसा ये सभी पैसा कहां-कहां लगाया गया. जनता तो दवाई, ऑक्सीजन, बेड, इलाज के लिए दर-दर भटक रही है. लोगों को श्मशान और कब्रिस्तान भी नसीब नहीं हो रहा है.

जमुई: जिला कांग्रेस कार्यालय में आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान जुटे कोंग्रेसी सोशल डिस्टेंसिंग और गाइडलाइन का पालन करते हुऐ चित्र पर श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए. साथ ही जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह की मौजूदगी में महादलित टोले के लोगों के बीच राहत सामग्री का भी वितरण किया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस का एक-एक नेता हो या कार्यकर्ता अपने सामर्थ के अनुसार जिला से लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर पर महामारी में लोगों की सेवा में लगे हैं.

एक सवाल के जबाब में कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा कि विपक्ष अपनी जिम्मेवारी निभा रहा है. सरकार केंद्र की हो या बिहार की इन लोगों ने इस भीषण महामारी में आम जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है.

इसे भी पढ़ें: नवादा: कांग्रेस कार्यालय में पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गयी

भ्रमित कर लेना है वोट
हरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा और जदयू नेताओं को केवल फोटो खिंचवाना है. जनता को भ्रमित कर बरगलाकर वोट लेना है. लेकिन जनता अब सब समझ चुकी है इनकी सच्चाई को कि करनी और कथनी में इनके आसमान जमीन का अंतर है. इस महामारी में बाहर निकलकर जनता की सेवा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वे खुद भी मदद नहीं करते और जो आगे बढ़कर मदद कर रहा है, उसको जेल भेज रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अररिया: राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर निशुल्क भोजनालय की शुरुआत करेगी कांग्रेस

पप्पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर कसा तंज
हरेंद्र सिंह ने कहा कि उदाहरण सामने है, बाढ़ की त्रासदी से लेकर कोरोना महामारी में दिन-रात जनता की सेवा में लगे पप्पू यादव को जेल भिजवा दिया. जब एम्बुलेंस घोटाला सामने लाये तो जेल रूढ़ी को भेजना था. उसी प्रकार तेजस्वी कोविड केयर सेंटर बनाकर दे रहे हैं. युथ कांग्रेस लगातार जनता की सेवा कर रही है. लेकिन सरकार ने वहां भी बयानबाजी किया, मतलब जो आगे बढ़कर मदद करेगा उसको भी डरा धमकाकर जेल भेजेंगे.

विपक्ष करना चाहता है मदद
जिलाध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष अपने स्तर से मदद कर रहा है. सरकार को भी सहयोग देना चाहता है, लेकिन सरकार सुनती कहा है. मौजूदा सरकार विफल है और लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार पीएम केयर , सीएम केयर, राहत फंड़ का पैसा ये सभी पैसा कहां-कहां लगाया गया. जनता तो दवाई, ऑक्सीजन, बेड, इलाज के लिए दर-दर भटक रही है. लोगों को श्मशान और कब्रिस्तान भी नसीब नहीं हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.