ETV Bharat / state

बिहार में अपराधी बेलगाम मुख्यमंत्री नीतीश बेबस और लाचार: कांग्रेस एमएलसी - जमुई खबर

कांग्रेस के एमएलसी डॉ समीर कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत ही बेबस और लाचार स्थिति में आ गए हैं. वह जोड़-तोड़ के बल पर मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं. कोई काम नहीं कर पा रहे हैं. सचिवालय में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जिला स्तर पर भी कोई काम नहीं हो रहा है. लगता नहीं कि बिहार में कोई शासन काम कर रहा है.

MLC Dr. Sameer Kumar Singh
एमएलसी डॉ समीर कुमार सिंह
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 8:53 PM IST

जमुई: कांग्रेस के एमएलसी डॉ समीर कुमार सिंह ने शनिवार को जमुई में कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हैं. अपराध चरम पर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाचार और बेबस हैं. इसके चलते लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे है.

यह भी पढ़ें- DRY स्टेट की हकीकत: बिहार में महाराष्ट्र से ज्यादा पी रहे शराब, सवालों में शराबबंदी

समीर कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह फेल हो गए हैं. भाजपा और जदयू के अंदर कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. भारतीय जनता पार्टी के दो उप मुख्यमंत्री हैं. दोनों अलग-अलग फरमान जारी करते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत ही बेबस और लाचार स्थिति में आ गए हैं.

एमएलसी डॉ समीर कुमार सिंह से बातचीत.

नए डीजीपी के आने के बाद बढ़ा अपराध
ईटीवी भारत से बात करते हुए समीर कुमार ने कहा "अधिकारी और पुलिस अफसर काम नहीं कर रहे हैं. उस व्यक्ति को डीजीपी की कुर्सी दे दी गई है, जिनके आते ही अपराध में वृद्धि हो गई. नए डीजीपी पुराने डीजीपी के कार्यकाल से तुलना करके बता रहे हैं कि अपराध कम हुआ है, जबकि अपराध बढ़ता जा रहा है. बिहार की जनता देख रही है कि सरकार किस प्रकार से लाचार और बेबस हो गई है. यहां सबकुछ भगवान भरोसे रह गया है."

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास कोई विजन नहीं बचा है. वह जोड़ तोड़ के बल पर मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं. कोई काम नहीं कर पा रहे हैं. सचिवालय में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जिला स्तर पर भी कोई काम नहीं हो रहा है. लगता नहीं कि बिहार में कोई शासन काम कर रहा है. बिहार में शराबबंदी हुई ही नहीं है. मुंहमांगी कीमत पर 'जमुई' ही नहीं बिहार के कोने-कोने में आसानी से शराब मिल रहा है. मुख्यमंत्री के आदेश का भी पालन नहीं हो रहा है. नियम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं."- डॉ समीर सिंह, एमएलसी, कांग्रेस

जमुई: कांग्रेस के एमएलसी डॉ समीर कुमार सिंह ने शनिवार को जमुई में कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हैं. अपराध चरम पर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाचार और बेबस हैं. इसके चलते लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे है.

यह भी पढ़ें- DRY स्टेट की हकीकत: बिहार में महाराष्ट्र से ज्यादा पी रहे शराब, सवालों में शराबबंदी

समीर कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह फेल हो गए हैं. भाजपा और जदयू के अंदर कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. भारतीय जनता पार्टी के दो उप मुख्यमंत्री हैं. दोनों अलग-अलग फरमान जारी करते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत ही बेबस और लाचार स्थिति में आ गए हैं.

एमएलसी डॉ समीर कुमार सिंह से बातचीत.

नए डीजीपी के आने के बाद बढ़ा अपराध
ईटीवी भारत से बात करते हुए समीर कुमार ने कहा "अधिकारी और पुलिस अफसर काम नहीं कर रहे हैं. उस व्यक्ति को डीजीपी की कुर्सी दे दी गई है, जिनके आते ही अपराध में वृद्धि हो गई. नए डीजीपी पुराने डीजीपी के कार्यकाल से तुलना करके बता रहे हैं कि अपराध कम हुआ है, जबकि अपराध बढ़ता जा रहा है. बिहार की जनता देख रही है कि सरकार किस प्रकार से लाचार और बेबस हो गई है. यहां सबकुछ भगवान भरोसे रह गया है."

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास कोई विजन नहीं बचा है. वह जोड़ तोड़ के बल पर मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं. कोई काम नहीं कर पा रहे हैं. सचिवालय में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जिला स्तर पर भी कोई काम नहीं हो रहा है. लगता नहीं कि बिहार में कोई शासन काम कर रहा है. बिहार में शराबबंदी हुई ही नहीं है. मुंहमांगी कीमत पर 'जमुई' ही नहीं बिहार के कोने-कोने में आसानी से शराब मिल रहा है. मुख्यमंत्री के आदेश का भी पालन नहीं हो रहा है. नियम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं."- डॉ समीर सिंह, एमएलसी, कांग्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.