जमुई(झाझा): वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार ने 15 मई तक लाॅकडाउन लगाया है. लॉकडाउऩ लगने से कुछ लोगों के सामने खाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जिसे देखते हुए प्रखंड क्षेत्र मे वरीय पदाधिकारी के आदेश पर सामुदायिक रसोईघर की शुरूआत प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र में हुई है. जिसका उदघाटन सीओ अमित रंजन के द्वारा किया गया.
ये भी पढ़ें- रूडी से बोले पप्पू यादव- ड्राइवर की फौज तैयार है, एंबुलेंस कब और कहां सौंपने वाले हैं, बताएं'
गरीबों को नहीं हो भोजन की दिक्कत
सीओ ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण के लिये राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन लागू किया गया है. जिससे मजदूर, निर्धन, निराश्रित, निःशक्त आदि को भोजन की दिक्कत नही हो. दिहाड़ी मजदूर, ठेला और खोमचा आदि लगाकर रोजमर्रा की सामग्री की खरीदारी कर गुजारा करते हैं. लाॅकडाउन लग जाने से उनके समाने अब कमाई का जरिया नहीं होने से भोजन की व्यवस्था करना संभव नहीं दिख रहा है. ऐसे मे प्रशासन ने लोगों को भोजन मुहैया कराने के लिये सामुदायिक रसोईघर खोला है.