ETV Bharat / state

जमुई: कम्युनिस्ट नेता रामचंद्र वर्मा का निधन, नेताओं ने जताया शोक - तीनघरा गांव में कम्युनिस्ट नेता का निधन

जमुई के चकाई प्रखंड के तीनघरा गांव में कम्युनिस्ट नेता रामचंद्र प्रसाद वर्मा का निधन हो गया. वे 70 वर्ष के थे. सुबह में उनकी तबीयत खराब हो गई थी. अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 5:31 PM IST

जमुईः चकाई प्रखंड के तीनघरा गांव निवासी और कम्युनिस्ट नेता रामचंद्र प्रसाद वर्मा (70 वर्ष) का निधन रविवार की सुबह हो गई. उनके पुत्र टुनटुन वर्मा ने बताया कि आज सुबह शौच जाने के क्रम में उनकी तबीयत बिगड़ गई. जब तक उनको अस्पताल ले जाते तब तक उनकी मौत हो गई. स्वर्गीय रामचंद्र वर्मा पिछले तीन दशक से भी अधिक समय से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े हुए थे.

कम्युनिस्ट नेता रामचंद्र प्रसाद वर्मा
कम्युनिस्ट नेता रामचंद्र प्रसाद वर्मा

श्रद्धांजलि अर्पित की
वे हमेशा मजदूरों और गरीबों के हक की आवाज उठाते थे. अपनी देहाती कविताओं के लिए मशहूर हैं. रामचंद्र वर्मा के निधन से प्रखंड के राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई. उनके निधन की खबर पाकर बड़ी संख्या में विभिन्न दलों के नेता उनके घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. वे अपने पीछे तीन पुत्र और एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए.

शोक संवेदना व्यक्त की
उनके निधन पर चकाई पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अनिल साह, भाजपा नेता अंगराज राय, राजद नेता नूनधन शर्मा, पूर्व मुखिया कालेश्वर वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि संजय साह, लोजपा नेता राजीव रंजन वर्मा, मानवाधिकार नेता दशरथ वर्मा, वार्ड सदस्य विकास वर्मा आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की.

जमुईः चकाई प्रखंड के तीनघरा गांव निवासी और कम्युनिस्ट नेता रामचंद्र प्रसाद वर्मा (70 वर्ष) का निधन रविवार की सुबह हो गई. उनके पुत्र टुनटुन वर्मा ने बताया कि आज सुबह शौच जाने के क्रम में उनकी तबीयत बिगड़ गई. जब तक उनको अस्पताल ले जाते तब तक उनकी मौत हो गई. स्वर्गीय रामचंद्र वर्मा पिछले तीन दशक से भी अधिक समय से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े हुए थे.

कम्युनिस्ट नेता रामचंद्र प्रसाद वर्मा
कम्युनिस्ट नेता रामचंद्र प्रसाद वर्मा

श्रद्धांजलि अर्पित की
वे हमेशा मजदूरों और गरीबों के हक की आवाज उठाते थे. अपनी देहाती कविताओं के लिए मशहूर हैं. रामचंद्र वर्मा के निधन से प्रखंड के राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई. उनके निधन की खबर पाकर बड़ी संख्या में विभिन्न दलों के नेता उनके घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. वे अपने पीछे तीन पुत्र और एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए.

शोक संवेदना व्यक्त की
उनके निधन पर चकाई पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अनिल साह, भाजपा नेता अंगराज राय, राजद नेता नूनधन शर्मा, पूर्व मुखिया कालेश्वर वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि संजय साह, लोजपा नेता राजीव रंजन वर्मा, मानवाधिकार नेता दशरथ वर्मा, वार्ड सदस्य विकास वर्मा आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.