जमुई: झाझा में स्थित नागी डैम के पास आज प्रथम राजकीय पक्षी महोत्सव मनाया जाएगा. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. साथ ही जमुई को कई सौगात भी देंगे. इसके बाद साइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. जिसकी जानकारी डीएम अवनीश कुमार सिंह ने दी.
'प्रथम राज्य पक्षी महोत्सव में देश के कई राज्यों से पक्षी विशेषज्ञ इस पक्षी महोत्सव में भाग ले रहे हैं. कई विभागों के द्वारा स्टॉल भी लगाया गया है और मैथिली ठाकुर के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. इस महोत्सव में अन्य खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है.'- अवनीश कुमार सिंह, डीएम
पढ़ें: बिहार में सबसे पहले राम बाबू को लगेगा कोरोना का टीका, जानिए दूसरा कौन
पक्षी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे सीएम नीतीश
मुख्यमंत्री के द्वारा नागी डैम के पास पक्षी महोत्सव का उद्घाटन कार्यक्रम, नौका विहार के बाद चकाई प्रखंड के माधोपुर में महावीर वाटिका का भ्रमण अवलोकन किया जाना निर्धारित है. डीएम ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हैलीपैड की तैयारी मंच की स्थिति का जायजा, दर्शकों की बैठने की व्यवस्था, संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि का निरीक्षण किया गया.
पढ़ें: राजगीर पर मेहरबान CM नीतीश, गंगा उद्धव योजना के तहत इन 3 शहरों पर मिलेगा पेयजल
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल, उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन, अनुमंडल पदाधिकारी जमुई प्रतिभा रानी और जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक उपस्थित रहे.