जमुई : बिहार के जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के खत्म होते ही मुखिया समर्थकों के आपस में भिड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. शनिवार को रतनपुर चौक पर रतनपुर पंचायत के दो मुखिया प्रत्याशी के दर्जनों समर्थक आपस में भिड़ गए. दोनों तरफ से खूब लाठी-डंडे चले. इस भिड़ंत में दोनों पक्षों से चार व्यक्ति घायल हो गये.
ये भी पढ़ें- जमुई में मतदान के दौरान हिंसक झड़प, आधा दर्जन से अधिक घायल
जानकारी के अनुसार शनिवार को रतनपुर चौक पर मुखिया समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों के जीत हार का अनुमान लगाकर अपना-अपना ताल ठोक रहे थे. इसी क्रम में दोनों प्रत्याशियों के समर्थक में वाद विवाद हो गया. लाठी-डंडों से लैस होकर दोनों गुट के समर्थ एक-दूसरे पर टूट पड़े. इस झड़प में चार समर्थक घायल हो गये हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में करवाया जा रहा है.
रतनपुर चौक पर हो रहे उत्पात व लड़ाई झगड़े की खबर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना गिद्धौर थाना पुलिस को दी गई. बताया जाता है कि समर्थकों के बीच झड़प की सूचना मिलते ही गिद्धौर थानाध्यक्ष अमित कुमार, अवर निरीक्षक मनोज सिंह, एएसआई नित्यानंद सिंह, रामकृष्ण राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों को खदेड़ कर माहौल को शांत कराया.
ये भी पढ़ें- मतदान के बाद प्रत्याशी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, दोनों ओर से चली गोली और लाठी-डंडे
''स्तिथि सामान्य है. झड़प क्यो और कैसे हुई है इस मामले की जांच की जा रही है. समाचार सम्प्रेषण तक किसी पक्ष के द्वारा मामले को ले लिखित शिकायत नहीं की गई है.''- अमित कुमार, थानाध्यक्ष, गिद्धौर थाना