जमुई: सांसद चिराग पासवान ने जमुई देवधर मार्ग पर झालमुरी (भूंजे) का स्वाद चखा. पटना से शेखपुरा और सिकंदरा जमुई होते बाबाधाम देवधर को निकले लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की गाड़ी जैसे ही झालमुरी वाले ठेले के पास पहुंची, वो इसे देखकर अपने आपको रोक नहीं पाए. तुरंत उन्होंने फेमस भूंजे का स्वाद लेने उतर पड़े.
सांसद की इच्छा के बाद पूरा काफिला रुक गया. इसके बाद भूंजा वाले ठेले के पास पहुंच चिराग ने अपना मन पसंद भूंजा बनवाया. उन्होंने चटपटी झालमुरी तैयार करने की बात करते हुए उसमें मूंगफली के दाने भी डलवाए. इस दौरान भूंजे वाले ने भी बड़ी दिलचस्पी के साथ भूंजा बनाया. भूंजा का स्वाद लेते हुए चिराग पासवान का काफिला अपने गंतव्य पर निकल लिया.
तेजस्वी मेरा भाई है- चिराग
कुछ दिन पहले देवधर के लिए निकले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इसी तरह काफिला रोक यहां के फेमस भूंजे का स्वाद चखा था. इस बाबत चिराग से पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी मेरा भाई है. हम दोनों भाई हैं. चिराग पासवान के पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. वहीं, कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की.