ETV Bharat / state

काफिला रुकवा चिराग पासवान ने चखी जमुई की फेमस झालमुड़ी, इस सवाल पर बोले- तेजस्वी मेरा भाई

चिराग ने चटपटी झालमुरी तैयार करने की बात करते हुए उसमें मूंगफली के दाने भी डलवाए. इस दौरान भूंजे वाले ने भी बड़ी दिलचस्पी के साथ भूंजा बनाया.

झालमुरी बनवाते चिराग पासवान
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 12:02 AM IST

Updated : Nov 12, 2019, 8:40 AM IST

जमुई: सांसद चिराग पासवान ने जमुई देवधर मार्ग पर झालमुरी (भूंजे) का स्वाद चखा. पटना से शेखपुरा और सिकंदरा जमुई होते बाबाधाम देवधर को निकले लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की गाड़ी जैसे ही झालमुरी वाले ठेले के पास पहुंची, वो इसे देखकर अपने आपको रोक नहीं पाए. तुरंत उन्होंने फेमस भूंजे का स्वाद लेने उतर पड़े.

सांसद की इच्छा के बाद पूरा काफिला रुक गया. इसके बाद भूंजा वाले ठेले के पास पहुंच चिराग ने अपना मन पसंद भूंजा बनवाया. उन्होंने चटपटी झालमुरी तैयार करने की बात करते हुए उसमें मूंगफली के दाने भी डलवाए. इस दौरान भूंजे वाले ने भी बड़ी दिलचस्पी के साथ भूंजा बनाया. भूंजा का स्वाद लेते हुए चिराग पासवान का काफिला अपने गंतव्य पर निकल लिया.

झालमुरी बनवाते चिराग पासवान

तेजस्वी मेरा भाई है- चिराग
कुछ दिन पहले देवधर के लिए निकले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इसी तरह काफिला रोक यहां के फेमस भूंजे का स्वाद चखा था. इस बाबत चिराग से पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी मेरा भाई है. हम दोनों भाई हैं. चिराग पासवान के पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. वहीं, कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की.

जमुई: सांसद चिराग पासवान ने जमुई देवधर मार्ग पर झालमुरी (भूंजे) का स्वाद चखा. पटना से शेखपुरा और सिकंदरा जमुई होते बाबाधाम देवधर को निकले लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की गाड़ी जैसे ही झालमुरी वाले ठेले के पास पहुंची, वो इसे देखकर अपने आपको रोक नहीं पाए. तुरंत उन्होंने फेमस भूंजे का स्वाद लेने उतर पड़े.

सांसद की इच्छा के बाद पूरा काफिला रुक गया. इसके बाद भूंजा वाले ठेले के पास पहुंच चिराग ने अपना मन पसंद भूंजा बनवाया. उन्होंने चटपटी झालमुरी तैयार करने की बात करते हुए उसमें मूंगफली के दाने भी डलवाए. इस दौरान भूंजे वाले ने भी बड़ी दिलचस्पी के साथ भूंजा बनाया. भूंजा का स्वाद लेते हुए चिराग पासवान का काफिला अपने गंतव्य पर निकल लिया.

झालमुरी बनवाते चिराग पासवान

तेजस्वी मेरा भाई है- चिराग
कुछ दिन पहले देवधर के लिए निकले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इसी तरह काफिला रोक यहां के फेमस भूंजे का स्वाद चखा था. इस बाबत चिराग से पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी मेरा भाई है. हम दोनों भाई हैं. चिराग पासवान के पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. वहीं, कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की.

Intro:जमुई देवधर मार्ग पर चकाई चौक का भूंझा ( झालमूढ़ी ) मशहूर है आम हो या खास इस चौक से गुजरनेवाले भूंजे का आनंद लेकर ही आगे बढ़ते है ( एक्सक्लुसिव ) यहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमुई सांसद चिराग पासवान भी इस मार्ग से गुजरते अपने को रोक नहीं पाए खुद ठेलेवाले के पास पहुंचकर भूंजा बनावाया

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पटना से जमुई होते हुए देवधर जाने के क्रम में इसी चकाई चौंक पर अपने काफिले के साथ रूककर खूद ठेले वाले के पास पहुंचकर भूंझा बनवाकर खाएBody:जमुई देवधर मार्ग पर चकाई चौक का भूंझा ( झालमूढ़ी ) मशहूर है आम हो या खास इस चौक से गुजरनेवाले भूंजे का आनंद लेकर ही आगे बढ़ते है ( एक्सक्लुसिव ) यहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमुई सांसद चिराग पासवान भी इस मार्ग से गुजरते अपने को रोक नहीं पाए खुद ठेलेवाले के पास पहुंचकर भूंजा बनावाया

जमुई देवधर मार्ग पर चकाई चौक पर ठेले पर बिकनेवाला झालमूढ़ी ( भूंझा ) होता जा रहा है फेमस आज लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने चिराग पासवान जब पटना से शेखपूरा और सिकंदरा जमुई होते हुए बाबाधाम देवधर के लिए निकले तो चकाई चौक पर झालमूढ़ी वाले ठेले को देखकर अपने आपको रोक नहीं पाए काफिला रूका चिराग पासवान खुद गाड़ी से उतरकर भूंझे वाले ठेले के पास गए अपने पसंद के सामानों को मिलवाकर भूंजा तैयार करवाया अपने लिए

यहां जानकारी देना जरूरी है पटना से देवधर जाने के क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जब चकाई चौक से गुजरे थे तो उनका काफिला भी यहां रूका था खुद तेजस्वी वाहन से उतरकर अपनी पंसद का भूंझा बनवाकर खाऐ थे

मौके पर मौजूद पत्रकार ने पूछ लिया चिराग से कुछ दिन पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी यहां रूककर भूंजा खुद बनवाकर खाए थे आज आप भी .......
चिराग ने तुरंत जबाब दिया तेजस्वी मेरा भाई है

राजेश जमुईConclusion:जमुई देवधर मार्ग पर चकाई चौक का भूंझा ( झालमूढ़ी ) मशहूर है आम हो या खास इस चौक से गुजरनेवाले भूंजे का आनंद लेकर ही आगे बढ़ते है ( एक्सक्लुसिव ) यहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमुई सांसद चिराग पासवान भी इस मार्ग से गुजरते अपने को रोक नहीं पाए खुद ठेलेवाले के पास पहुंचकर भूंजा बनावाया

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पटना से जमुई होते हुए देवधर जाने के क्रम में इसी चकाई चौंक पर अपने काफिले के साथ रूककर खूद ठेले वाले के पास पहुंचकर भूंझा बनवाकर खाए
Last Updated : Nov 12, 2019, 8:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.