ETV Bharat / state

नीतीश कुमार को मिला चिराग पासवान का साथ, कहा- वे ही रहेंगे NDA के CM कैंडिडेट

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार का समर्थन किया है. पासवान ने स्पष्ट करते हुए कहा कि नीतीश ने बेहतर काम किया है, उसे आगे भी करेंगे. इसलिए नीतीश कुमार को लोजपा पार्टी का समर्थन है. वहीं, बीजेपी में नीतीश कुमार के सीएम फेस पर एकमत नहीं है.

नीतीश चिराग
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 9:29 AM IST

जमुईः एनडीए में सीएम चेहरा को लेकर गहमागहमी है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को कैप्टन बताया, जिस पर सियासत जोर पकड़ चुकी है. बीजेपी के अंदर एकमत नहीं है. जबकि सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी ( लोजपा ) नीतीश कुमार के साथ खड़ी नजर आ रही है. लोजपा नेता और जमुई सांसद चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को सीएम कैंडिडेट के लिए समर्थन दिया है.

chirag paswan talking with etv bharat
ईटीवी भारत से बातचीत करते चिराग पासवान

17वीं लोकसभा में जमुई से जीतकर सांसद बनने के बाद पहली बार बैठक करने चिराग पासवान जमुई पहुंचे थे. चिराग पासवान ने अधिकारियों संग करीब 5 धंटे से अधिक समय बैठक में शामिल रहे. बैठक के बाद चिराग पासवान ने ईटीवी भारत के साथ सीएम फेस पर बातचीत की. चिराग ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2020 में नीतीश कुमार ही सीएम का चेहरा रहेंगे.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

नीतीश ने बेहतर काम किया है
लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेहतरीन काम किया है और अब तक कर रहे हैं. भविष्य में भी नीतीश कुमार ही एनडीए गठबंधन का चेहरा रहेंगे. इसमें कोई शंका नहीं है. चिराग पासवान ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष होने के नाते जिम्मेदारी से इस बात को रख रहा हूं. कौन क्या कहता है या फिर सुनी सुनाई बात पर टिप्पणी करना उचित नहीं है. लोजपा नीतीश कुमार को ही सीएम फेस के रूप में प्रोजेक्ट करेगी.

  • तेजस्वी यादव को इस बार जनता पानी पिला-पिलाकर हराएगी- जेडीयू https://t.co/ZtVkrciRbX

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नीतीश को लोजपा का साथ
लोजपा सांसद ने कहा कि लोजपा प्रदेश में सीएम चेहरे के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है. बाकी पार्टियों में क्या चर्चा हो रही है, इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. अगर किसी अधिकृत माध्यम से जानकारी मिलेगी तो टिप्पणी जरूर करेंगे. गौरतलब है कि नीतीश कुमार को लेकर बीजेपी दो खेमे में बंटती हुई नजर आ रही है. सुशील मोदी के नीतीश के समर्थन में किए गए ट्वीट पर कई नेताओं ने खुल कर विरोध जताया है.

  • तेजस्वी की CM उम्मीदवारी को लेकर मांझी के बोल- महागठबंधन में हैं कई दिग्गज, बैठक के बाद होगा ऐलान https://t.co/tf6CFPFF7t

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

MV एक्ट का पालन कर रहे लोग
वहीं, नए MV एक्ट पर जमुई सांसद ने कहा कि जुर्माना राजस्व बढ़ाने के लिए नहीं लिया जा रहा. खुद परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी ने भी स्पष्टिकरण दिया है. इससे, कानून तोड़ने वाले लोगों में डर पैदा करना है. कानून तोड़ने वाले को जायज नहीं ठहरा सकते. जब से जुर्माना बढ़ा है लोग नियमों का पालन कर रहे हैं.

योजनाओं को 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य
दूसरी बार जमुई से सांसद बने चिराग ने आज पहली बार समरहालय में बैठक की. 5 धंटे से अधिक अधिकारियों संग समीक्षा बैठक करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना को 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा. जिले के 'बरनार जलाशय योजना' पर भी चर्चा की गई. इस पर 90 दिनों बाद फिर से रिव्यू होगा. सांसद चिराग पासवान ने स्पष्ट करते हुए कहा कि किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार और गुणवत्ता के साथ समझौता बर्दाश्त नहीं करेंगे.

जमुईः एनडीए में सीएम चेहरा को लेकर गहमागहमी है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को कैप्टन बताया, जिस पर सियासत जोर पकड़ चुकी है. बीजेपी के अंदर एकमत नहीं है. जबकि सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी ( लोजपा ) नीतीश कुमार के साथ खड़ी नजर आ रही है. लोजपा नेता और जमुई सांसद चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को सीएम कैंडिडेट के लिए समर्थन दिया है.

chirag paswan talking with etv bharat
ईटीवी भारत से बातचीत करते चिराग पासवान

17वीं लोकसभा में जमुई से जीतकर सांसद बनने के बाद पहली बार बैठक करने चिराग पासवान जमुई पहुंचे थे. चिराग पासवान ने अधिकारियों संग करीब 5 धंटे से अधिक समय बैठक में शामिल रहे. बैठक के बाद चिराग पासवान ने ईटीवी भारत के साथ सीएम फेस पर बातचीत की. चिराग ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2020 में नीतीश कुमार ही सीएम का चेहरा रहेंगे.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

नीतीश ने बेहतर काम किया है
लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेहतरीन काम किया है और अब तक कर रहे हैं. भविष्य में भी नीतीश कुमार ही एनडीए गठबंधन का चेहरा रहेंगे. इसमें कोई शंका नहीं है. चिराग पासवान ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष होने के नाते जिम्मेदारी से इस बात को रख रहा हूं. कौन क्या कहता है या फिर सुनी सुनाई बात पर टिप्पणी करना उचित नहीं है. लोजपा नीतीश कुमार को ही सीएम फेस के रूप में प्रोजेक्ट करेगी.

  • तेजस्वी यादव को इस बार जनता पानी पिला-पिलाकर हराएगी- जेडीयू https://t.co/ZtVkrciRbX

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नीतीश को लोजपा का साथ
लोजपा सांसद ने कहा कि लोजपा प्रदेश में सीएम चेहरे के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है. बाकी पार्टियों में क्या चर्चा हो रही है, इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. अगर किसी अधिकृत माध्यम से जानकारी मिलेगी तो टिप्पणी जरूर करेंगे. गौरतलब है कि नीतीश कुमार को लेकर बीजेपी दो खेमे में बंटती हुई नजर आ रही है. सुशील मोदी के नीतीश के समर्थन में किए गए ट्वीट पर कई नेताओं ने खुल कर विरोध जताया है.

  • तेजस्वी की CM उम्मीदवारी को लेकर मांझी के बोल- महागठबंधन में हैं कई दिग्गज, बैठक के बाद होगा ऐलान https://t.co/tf6CFPFF7t

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

MV एक्ट का पालन कर रहे लोग
वहीं, नए MV एक्ट पर जमुई सांसद ने कहा कि जुर्माना राजस्व बढ़ाने के लिए नहीं लिया जा रहा. खुद परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी ने भी स्पष्टिकरण दिया है. इससे, कानून तोड़ने वाले लोगों में डर पैदा करना है. कानून तोड़ने वाले को जायज नहीं ठहरा सकते. जब से जुर्माना बढ़ा है लोग नियमों का पालन कर रहे हैं.

योजनाओं को 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य
दूसरी बार जमुई से सांसद बने चिराग ने आज पहली बार समरहालय में बैठक की. 5 धंटे से अधिक अधिकारियों संग समीक्षा बैठक करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना को 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा. जिले के 'बरनार जलाशय योजना' पर भी चर्चा की गई. इस पर 90 दिनों बाद फिर से रिव्यू होगा. सांसद चिराग पासवान ने स्पष्ट करते हुए कहा कि किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार और गुणवत्ता के साथ समझौता बर्दाश्त नहीं करेंगे.

Intro:जमुई " 17 वीं लोकसभा जीतकर सांसद बनने के बाद पहली बार दिशा की बैठक करने पहुंचे जमुई सांसद चिराग पासवान ने 5 धंटें से अधिक समय तक दिशा की बैठक अधिकारियों संग करने के बाद बाहर निकलकर etv bharat से " बैठक के बारे में , नए MV एक्ट के बारे में , और एनडीए गठबंधन के 2020 के मुख्यमंत्री चेहरे के बारे में बात की


Body:जमुई " लोकजनशक्ति पार्टी ( लोजपा ) में एक बात स्पष्ट है हमारी पार्टी में , प्रदेश में , हमारा चेहरा हमारा नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी बहुत सफलतापूर्वक काम करते आ रहे है और भविष्य में भी वो ही करते रहेंगे " मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहुत बेहतरीन काम किया है कर रहे है और भविष्य में भी नीतीश कुमार ही एनडीए गठबंधन के चेहरे होंगे मुझे इसमें कोई शंका नहीं

जमुई 17 वीं लोकसभा चुनाव जीतकर दुसरी बार जमुई सांसद बने चिराग पासवान आज पहली बार 5 धंटे से अधिक समय तक चले दिशा की बैठक में अधिकारियों , पदाधिकारियों संग समीक्षा बैठक की पदाधिकारियों के लिए कई टारगेट सेट किए 2022 तक पूरा करने का लक्ष रखा प्रधानमंत्री आवास योजना , आयुष्मान योजना और जमुई जिले के बहुत उपयोगी किसानों से जुड़ी ' बरनार जलाशय योजना ' के बारे में चर्चा की 90 दिनों में फिर रिव्यू होगा

सांसद चिराग पासवान ने कहा ----- गाहे बगाहे सुनने में आता है करप्शन , भ्रस्टाचार डीएम प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री और में खुद इस बात को लेकर सख्त हूं किसी भी विभाग में गुणवत्ता को लेकर या किसी बात को लेकर किसी भी तरीके से बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया जाऐगा इस बात का निर्देश दिशा की बैठक में अधिकारियों को दी गई है

नए MV एक्ट के बारे में सांसद चिराग पासवान ने कहा ------ नीतिन गड़करी कह चुके है केंद्र का राजस्व बढ़ाने के लिए ये जुर्माना नहीं लिया जा रहा है लोगों में भय डर पैदा करने के लिए किया जा रहा है कानून तोड़ने को जायज नहीं ठहरा सकते जब से जुर्माना बढ़ा है तो कहीं न कहीं लोगों में डर तो आया है आगे चिराग पासवान ने अपने जान पहचान के एक व्यक्ति का उदाहरण दिया जिसने हाथ में हेलमेट रखा था पहना नहीं था दुर्घटना का शिकार हो गया आज पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती है

आगे चिराग पासवान पुछे गए सवाल के जबाब में चिराग पासवान ने कहा --------------------------------------------------------------------------
में लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष हूं , में कोई भी बात गंभीरता से बोलूंगा सुनी सुनाई बात पर टिप्पणी करना उचित नहीं लोक जनशक्ति पार्टी में एक बात स्पष्ट है हमारी पार्टी में प्रदेश में हमारा चेहरा हमारा नेतृत्व हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी बहुत सफलतापूर्वक करते आ रहे है और भविष्य में भी वो करते रहेंगे इसमें लोजपा ( लोक जनशक्ति पार्टी ) को कोई संदेह नहीं बाकी पार्टियों में क्या चर्चा हो रही है नहीं हो रही है उसके लिए कोई अधिकृत माध्यम से ऐसी जानकारी मेरे समक्ष नहीं पहुंची है जब पहुंचेगी तो अवश्य टिप्पणी करूंगा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहुत बेहतरीन काम किया है कर रहे है और भविष्य में भी वही एनडीए गठबंधन का चेहरा होंगे मुझे इसमें कोई शंका नहीं

वाइट ------ जमुई सांसद चिराग पासवान

राजेश जमुई










Conclusion:जमुई " 17 वीं लोकसभा जीतकर सांसद बनने के बाद पहली बार दिशा की बैठक करने पहुंचे जमुई सांसद चिराग पासवान ने 5 धंटें से अधिक समय तक दिशा की बैठक अधिकारियों संग करने के बाद बाहर निकलकर etv bharat से " बैठक के बारे में , नए MV एक्ट के बारे में , और एनडीए गठबंधन के 2020 के मुख्यमंत्री चेहरे के बारे में बात की
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.