ETV Bharat / state

चुनाव के बाद ईटीवी भारत से बोले चिराग पासवान- मेरे साथ भीतरघात हुआ है - first phase polling

चिराग पासवान ने बताया कि चुनाव में भीतरघात तो हुआ है. ऐसा भीतरघात जो किसी से छुपा नहीं है. न सिर्फ जमुई बल्कि प्रदेश से लेकर शीर्ष के नेताओं को भी इसकी जानकारी थी.

चिराग पासवान
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 11:42 PM IST

Updated : Apr 11, 2019, 11:49 PM IST

जमुई: प्रथम चरण के मतदान के बाद चिराग पासवान ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि चुनाव में भीतरघात हुआ है. ऐसा भीतरघात जो किसी से छुपा नहीं है. न सिर्फ जमुई बल्कि प्रदेश से लेकर शीर्ष के नेताओं को भी इसकी जानकारी थी. लेकिन मुझे किसी से कोई गिला शिकवा नहीं है, हर किसी ने अपनी-अपनी भूमिका निभाई है. जब मेरी भूमिका आएगी मैं भी उसे निभाऊंगा.

चिराग पासवान ने कहा कि जमुई से जीत को लेकर कभी कोई शंका थी ही नहीं. इस बार 2014 से बेहतर परिणाम आएगा. मैं ईमानदारी से बोल रहा हूं कि मैं अपने प्रतिद्वंद्वी को कम नहीं आंकता. लेकिन अपना काम और अपनी निरंतरता पर पूरा भरोसा है. जनता इस बात का ख्याल रखेगी.

चिराग पासवान के साथ खास बातचीत

अच्छा फिडबैक मिल रहा है- चिराग

लोजपा नेता ने कहा कि लोगों का उत्साह जिस प्रकार देखा और जैसा हर एक जगह से फिडबैक मिल रहा है, परिणाम 2014 से कहीं ज्यादा बेहतर होगा. जमुई को बहुत बेहतर और विकसित करना है. इस लक्ष्य के साथ जब 23 को परिणाम आएंगे. इसके बाद वापस मैदान में उतर जाऊंगा.

मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं- चिराग पासवान

सांसद चिराग पासवान ने यह भी कहा कि मुझे किसी से कोई शिकवा शिकायत नहीं, कोई रंजिश नहीं. हर किसी की अपनी-अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा होती है. जिसने साथ दिया और जिसने साथ नहीं दिया दोनों सर आंखो पर. हमारा लक्ष्य दूसरा है. उस ओर बढ़ने की कोशिश कर रहा हूं. एक दिन जरूर लक्ष्य को हासिल करूंगा.

जमुई: प्रथम चरण के मतदान के बाद चिराग पासवान ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि चुनाव में भीतरघात हुआ है. ऐसा भीतरघात जो किसी से छुपा नहीं है. न सिर्फ जमुई बल्कि प्रदेश से लेकर शीर्ष के नेताओं को भी इसकी जानकारी थी. लेकिन मुझे किसी से कोई गिला शिकवा नहीं है, हर किसी ने अपनी-अपनी भूमिका निभाई है. जब मेरी भूमिका आएगी मैं भी उसे निभाऊंगा.

चिराग पासवान ने कहा कि जमुई से जीत को लेकर कभी कोई शंका थी ही नहीं. इस बार 2014 से बेहतर परिणाम आएगा. मैं ईमानदारी से बोल रहा हूं कि मैं अपने प्रतिद्वंद्वी को कम नहीं आंकता. लेकिन अपना काम और अपनी निरंतरता पर पूरा भरोसा है. जनता इस बात का ख्याल रखेगी.

चिराग पासवान के साथ खास बातचीत

अच्छा फिडबैक मिल रहा है- चिराग

लोजपा नेता ने कहा कि लोगों का उत्साह जिस प्रकार देखा और जैसा हर एक जगह से फिडबैक मिल रहा है, परिणाम 2014 से कहीं ज्यादा बेहतर होगा. जमुई को बहुत बेहतर और विकसित करना है. इस लक्ष्य के साथ जब 23 को परिणाम आएंगे. इसके बाद वापस मैदान में उतर जाऊंगा.

मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं- चिराग पासवान

सांसद चिराग पासवान ने यह भी कहा कि मुझे किसी से कोई शिकवा शिकायत नहीं, कोई रंजिश नहीं. हर किसी की अपनी-अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा होती है. जिसने साथ दिया और जिसने साथ नहीं दिया दोनों सर आंखो पर. हमारा लक्ष्य दूसरा है. उस ओर बढ़ने की कोशिश कर रहा हूं. एक दिन जरूर लक्ष्य को हासिल करूंगा.

Intro:जमुई " जीत को लेकर कभी कोई शंका थी ही नहीं परिणाम 2014 से बेहतर आऐगा


Body:जमुई " जीत को लेकर कभी कोई शंका थी ही नहीं 2014 से बेहतर परिणाम आऐंगे 23 के बाद फिर मैदान में उतर जाउंगा " -- चिराग पासवान

जमुई प्रथम चरण के मतदान के बाद चिराग पासवान ने ईटीवी भारत से खुलकर बातचीत के दौरान बताया

जीत को लेकर कभी कोई शंका थी ही नहीं मैं ईमानदारी से बोल रहा हूं मैं अपने प्रतिद्वंद्वी को भी कम नहीं आंकता अपनी काम अपनी निरंतरता पर पूरा भरोषा इतना विश्वास था जनता इस बात का ख्याल रखेगी 2014 से बेहतर परिणाम होगा
लोगों का उत्साह जिस प्रकार देखा और जैसा फिफ बैक मिल रहा है हरेक जगह से परिणाम 2014 से कहीं ज्यादा बेहतर होगा
मुझे किसी से कोई शिकवा शिकायत नहीं कोई रंजिश नहीं हर किसी की अपनी - अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा है जिसने साथ दिया और जिसने साथ नहीं दिया दोनों सर आंखो पर लक्ष दुसरा है
" जमुई को बहुत बेहतर मजबूत विकसित करना है इस लक्ष के साथ जब 23 को परिणाम आऐंगे वापस मैदान में उतर जाउंगा "

भीतरधात तो हुआ है ऐसा भीतरधात जो किसी से छुपा नहीं न सिर्फ जमुई बल्कि प्रदेश से लेकर शीर्ष के नेताओं को भी इसकी जानकारी थी किसी से कोई गिला शिकवा नहीं हर किसी ने अपनी - अपनी भुमिका निभाई जब मेरी भुमिका आऐगी मैं भी निभाउंगा

एक्सक्लुसिव वाइट --- चिराग पासवान


राजेश जमुई



Conclusion:ऐसा भीतरधात हुआ है जो किसी से छुपा नहीं न सिर्फ जमुई बल्कि प्रदेश के नेता साथ ही शीर्ष के नेताओं को भी इसकी जानकारी थी किसी से कोई गिला सिकवा नहीं हर किसी ने अपनी - अपनी भुमिका निभाई जब मेरी भुमिका का समय आऐगा मैं भी निभाउंगा --- चिराग पासवान
Last Updated : Apr 11, 2019, 11:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.