जमुई: बिहार के जमुई से लोकसभा सांसद चिराग पासवान (Jamui MP Chirag Paswan) मंगलवार को दरखा पंचायत के मारे गये नव निर्वाचित मुखिया प्रकाश महतो (Mukhiya Praksah Mahto Murder) के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की. प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. परिजनों को ढांढस बंधाते हुए चिराग ने कहा कि इस घटना में शामिल किसी को बख्शा नहीं जाएगा. दोषी किसी भी कीमत पर कानून से बच नहीं पायेगा.
ये भी पढ़ें- जमुई में नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या पर उपेन्द्र कुशवाहा ने जताई संवेदना, पीड़ित के घर पहुंचकर दी सांत्वना
बता दें कि अलीगंज प्रखंड के दरखा पंचायत से प्रकाश महतो मुखिया पद पर निर्वाचित हुए थे. जानकारी के मुताबिक प्रकाश महतो किसी समारोह में शामिल होने के लिए वह 3 दिसंबर को अपनी बाइक से जा रहे थे. वे अभी कैलाश डैम से बालडा मोड़ पहुंचे थे और पास के एक होटल के पास खड़े हुए थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी.
अपराधियों ने मुखिया को तीन-चार गोलियां मारी जो कि उनके सीने, कमर, पेट और जांघ में लगी. गोली लगने के कारण प्रकाश महतो लहुलूहान होकर गिर पड़े. जिसके बाद आनन फानन में उन्हें नवादा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
गौरतलब है कि इसके पहले मृत मुखिया के परिजनों से मिलने बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज, जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत तमाम लोग दरखा पहुंचे थे. उनके परिजनों को सांत्वना दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें- मंत्री जयंत राज ने मुखिया के परिजनों से मुलाकात की, कहा- हत्या में शामिल दोषी बचेंगे नहीं