ETV Bharat / state

चिराग पासवान बोले- भानुमती का कुनबा है महागठबंधन, चुनाव से पहले बिखर जाएगा - पासपोर्ट

केंद्रीय  विद्यालय का शिलान्यास सांसद चिराग पासवान द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम की शुरूआत के पहले सांसद चिराग सहित उपस्थित लोगों ने शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि दी.

सांसद चिराग पासवान
author img

By

Published : Feb 20, 2019, 8:59 AM IST

जमुई: झाझा में मंगलवार को 19 करोड़ की लागत से बनने वाले केंद्रीयविद्यालय का शिलान्यास किया गया. इसका शिलान्यास सांसद चिराग पासवान द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम की शुरूआत के पहले सांसद चिराग सहित उपस्थित लोगों ने शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उन्होंने महागठबंधन पर भी निशाना साधा

चिराग पासवान ने कहा कि महागठबंधन भानुमति का ऐसा कुनबा है जैसे कहीं की ईट कहीं का रोड़ा. जो चुनाव आते-आते पूरी तरह धाराशाई हो जाएगा. उन्होंने बताया कि न राजद और कांग्रेस में बात बनेगी और न ही मांझी और कुशवाहा के साथ बात बन पाएगी.

जिले में खुलेगा पासपोर्ट कार्यालय
24 फरवरी को झाझा से गिरीडीह तक रेल लाइन की शुरुआत होगी. पहले फेज के लिए 496 करोड़ की राशि स्वीकृत किया जा चुका है . आगामी 28 तारीख को जमुई में पासपोर्ट कार्यालय भी खुलेगा. इससे अब जमुई वासियों को पासपोर्ट बनवाने के लिए पटना नहीं जाना पड़ेगा.

undefined
चिराग पासवान शिलान्यास करते हुए

आतंकवाद को खत्म करने की अपील
इस दौरान पुलवामा मामले पर चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म कर सकते हैं. इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है. आतंकवाद को खत्म करने के लिए जितना भी कठोर कदम उठाने की जरूरत है उठाए, लोक जन शक्ति पार्टी पूरी तरह सरकार के फैसले के साथ है.

जमुई: झाझा में मंगलवार को 19 करोड़ की लागत से बनने वाले केंद्रीयविद्यालय का शिलान्यास किया गया. इसका शिलान्यास सांसद चिराग पासवान द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम की शुरूआत के पहले सांसद चिराग सहित उपस्थित लोगों ने शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उन्होंने महागठबंधन पर भी निशाना साधा

चिराग पासवान ने कहा कि महागठबंधन भानुमति का ऐसा कुनबा है जैसे कहीं की ईट कहीं का रोड़ा. जो चुनाव आते-आते पूरी तरह धाराशाई हो जाएगा. उन्होंने बताया कि न राजद और कांग्रेस में बात बनेगी और न ही मांझी और कुशवाहा के साथ बात बन पाएगी.

जिले में खुलेगा पासपोर्ट कार्यालय
24 फरवरी को झाझा से गिरीडीह तक रेल लाइन की शुरुआत होगी. पहले फेज के लिए 496 करोड़ की राशि स्वीकृत किया जा चुका है . आगामी 28 तारीख को जमुई में पासपोर्ट कार्यालय भी खुलेगा. इससे अब जमुई वासियों को पासपोर्ट बनवाने के लिए पटना नहीं जाना पड़ेगा.

undefined
चिराग पासवान शिलान्यास करते हुए

आतंकवाद को खत्म करने की अपील
इस दौरान पुलवामा मामले पर चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म कर सकते हैं. इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है. आतंकवाद को खत्म करने के लिए जितना भी कठोर कदम उठाने की जरूरत है उठाए, लोक जन शक्ति पार्टी पूरी तरह सरकार के फैसले के साथ है.

Intro:जमुई 19 करोड़ की लागत से बनेगा झाझा में केंद्रीय विधालय आज जमुई सांसद चिराग पासवान ने किया शिलान्यास


Body:जमुई के झाझा में आज 19 करोड़ की लागत से बनने वाले केंद्रीय विधालय का शिलान्यास किया मौके से अपने संसदीय कार्यकाल की उपलब्धियां शिलान्यास सभा में पहुंचे लोगों के बीच मंच से रखा कार्यक्रम की शुरूआत के पहले सांसद चिराग सहित उपस्थित लोगों ने शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा श्रधांजलि दी

जमुई सांसद चिराग पासवान के अनुसार आज 19 करोड़ की लागत से केंद्रीय विधालय का शिलान्यास किया गया है आगामी 24 तारीख को झाझा से गिरीडीह तक रेल लाइन की शुरुआत होगी पहले फेज में 496 करोड़ की राशि स्वीकृत किया जा चुका है " जमुई का आदर्श ग्राम वटिया पहला आदर्श ग्राम होगा जो रेल लाइन से जुड़ेगा " आगामी 28 तारीख को जमुई में पासपोर्ट कार्यालय खुलेगा अब जमुई वासियों को पासपोर्ट बनवाने के लिए पटना नहीं जाना पड़ेगा

पुलवामा मामले पर बोले चिराग --------------------------------------------------------------------------
यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है जो आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म कर सकते है जब - जब कठोर कदम उठाने की जरूरत पड़ी है उठाया है सर्जिकल स्ट्राइक इसका उदाहरण है इसलिए हमने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है आतंकवाद को खत्म करने के लिए जितना भी कठोर कदम उठाने की जरूरत है उठाइए लोक जन शक्ति पार्टी पूरी तरह सरकार के प्रधानमंत्री के हर फैसले के साथ है कठोर कदम तबतक उठाया जाए जबतक आतंकवाद खत्म न हो जाए

महागठबंधन में सीट सेयरिंग मामले पर बोले चिराग ---------------------------------------------------------------------------
महागठबंधन " भानूमती का कूनबा कहीं की ईट कहीं का रोड़ा " चिराग ने कहा हमने हमेशा कहा है की महागठबंधन भानूमति का ऐसा कुनबा है कहीं का ईट कहीं का रोड़ा चुनाव आते - आते पूरा धाराशाई हो जाएगा न राजद और कोंग्रेस में बात बन पाऐगी और न ही मांझी और कुशवाहा के साथ बात बन पाऐगी चुनाव आते - आते पूरा कुनबा धारासाई हो जाएगा लोजपा का ध्यान अभी पूरे NDA गठबंधन पर है किसको कैसे मजबूत करे और 40 के 40 सीट जीतेंगे

कोर्ट का आदेश सीएम की सीबीआई जांच मुजफ्फरपुर बाल गृह मामले पर बोले चिराग --------------------------------------------------------------------------
चिराग - न्यायालय का जो भी फैसला होगा सर आंखों पर


वाइट ------- सांसद चिराग पासवान



राजेश जमुई


Conclusion:जमुई के झाझा में केंद्रीय विधालय का शिलान्यास करने पहुंचे चिराग ने मीडिया के कई सवालों का जबाब दिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.