जमुई: जमुई सांसद लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने पार्टी के आदिवासी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल उरांव की हत्या पर खुद जताते हुए गहरा रोष जताया है. चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को लिखी चिठ्ठी में कहा कि 'महोदय बिहार में अपराध बेलगाम' हो गया है और बिहारियों में असुरक्षा का भाव बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें...अगले साल तक उपलब्ध हो जाएगी टीनएजर्स के लिए भी कोरोना की वैक्सीन- डॉ. दिवाकर तेजस्वी
बिहार में अपराधी बेलगाम
चिराग ने लिखा कि हाल के महीनों में बिहार में अपराध बेलगाम बढ़ा है. विभिन्न जिलों से आये दिन हत्या, अपहरण जैसी घटनाओं के कारण बिहारियों में असुरक्षा का भाव बढ़ रहा है. वर्तमान में प्रदेश के मुखिया होने के नाते ये आपकी जिम्मेदारी है कि इन आपराधिक घटनाओं पर आप अंकुश लगाएं. एक तरफ जहां बिहार में खराब स्वास्थ्य व्यवस्था एवं गलत नीतियों की वजह से कोरोना महामारी ने बेहद डरावना माहौल बनाया हुआ है. ऐसे में अगर आप अपराध पर भी नियंत्रण नहीं कर पाए तो बिहारियों को दोहरी मार का सामना करना पड़ेगा. अतः अपराधियों का बढ़ता मनोबल तोड़ने के लिए जरूरी है कि अपराधियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए.
ये भी पढ़ें...दूसरे राज्यों से बिहार आ रही ट्रेनों ने और बढ़ाई मुसीबत, बिना जांच कराए ही यात्री भाग जा रहे घर
10 लाख रूपये फिरौती के बाद भी हत्या
बिहार के पूर्णिया से तीन दिन पहले अपहृत लोजपा के बड़े नेता अनिल उरांव की हत्या कर दी गई है. गुरुवार को शहर के सर्किट हाउस के पास से अनिल उरांव का अपहरण कर लिया गया था. अपहरणकर्ताओं ने उनके परिजनों से 10 लाख रूपये फिरौती की रकम भी वसूली इसके बावजूद लोजपा आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष की बेरहमी से हत्या कर दी गई.