ETV Bharat / state

चिराग पासवान का दावा- 'तय है बिहार में मध्यावधि चुनाव होना' - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

एक बार फिर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोला (Chirag Paswan attacks Nitish Kumar) है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) अपने एक अणे मार्ग में बैठकर बस दिन-रात मुंगेरीलाल के सपने देखते रहते हैं. वहीं सूबे में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. ऐसे में आने वाले समय में मध्यावधि चुनाव होना तय है.

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोला
चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोला
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 3:28 PM IST

Updated : Feb 26, 2022, 6:25 PM IST

जमुई: एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान (LJPR President Chirag Paswan) ने दावा किया है कि जल्द ही बिहार में मध्यावधि चुनाव (Mid Term Elections In Bihar) होगा. उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था से लेकर शिक्षा-स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर सूबे में हालात जिस कदर खराब है, उसमें आने वाले समय में प्रदेश में मध्यावधि चुनाव होना तय है.

ये भी पढ़ें: 'चलाइये मुख्यमंत्री जी जितनी गोलियां चलानी है... लोजपाई रामविलास का हर कार्यकर्ता सीना तानकर खड़ा है'

एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान का बयान

अपने संसदीय क्षेत्र जमुई के दौरे पर आए सांसद चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) अपनी कार्यशैली को सुधारें, बिहार अपने आप सुधर जाएगा. एलजेपीआर नेता ने कहा कि वे प्रदेश के गृहमंत्री भी हैं, लेकिन बिहार में लॉ एंड ऑर्डर बेहद खराब है. बिहार की अबतक की सबसे खराब सरकार रही है नीतीश कुमार की. वे बस मुंगेरीलाल के सपने देखते रहते हैं. इसलिए बिहार में मध्यावधि चुनाव होना तय है.

वहीं, राष्ट्रपति पद के लिए नीतीश कुमार की दावेदारी को लेकर तंज कसते हुए जमुई सांसद ने कहा कि सीएम अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षी में बिहार और बिहारियों की बलि चढ़ा रहे हैं. हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहारियों की बर्बादी पर अपनी महत्वाकांक्षी इमारत खड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं. उनको चिंता आज की तारीख में यूक्रेन में फंसे बिहार के बच्चों की होनी चाहिए. उनको बात करनी चाहिए थी प्रधामंत्री से. मगर ऐसे वक्त में भी मुख्यमंत्री देश का राष्ट्रपति बनने का सपना देख रहे हैं.

एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि देश के करीब 20 हजार बच्चे यूक्रेन में फंसे हुए हैं. जबकि बिहार के 800 बच्चे वहां फंसे हुए हैं. दो दिन पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर को मैंने पत्र लिखा है और उनसे आग्रह किया है कि बच्चों की मदद करें. चिराग ने कहा कि चूकि वहां एयरबेस को ध्वस्त कर दिया गया है, लिहाजा दिक्कत हो रही है. मुझे अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है. मुझे यकीन है कि वे यूक्रेन में फंसे एक-एक बच्चे को वहां से सकुशल भारत लेकर आएंगे.

ये भी पढ़ें: बिहार MLC चुनाव : फिर 'एकला चलो' की राह पर चिराग, सिर्फ खेल बिगाड़ना मकसद या फिर भविष्य की राजनीति

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जमुई: एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान (LJPR President Chirag Paswan) ने दावा किया है कि जल्द ही बिहार में मध्यावधि चुनाव (Mid Term Elections In Bihar) होगा. उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था से लेकर शिक्षा-स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर सूबे में हालात जिस कदर खराब है, उसमें आने वाले समय में प्रदेश में मध्यावधि चुनाव होना तय है.

ये भी पढ़ें: 'चलाइये मुख्यमंत्री जी जितनी गोलियां चलानी है... लोजपाई रामविलास का हर कार्यकर्ता सीना तानकर खड़ा है'

एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान का बयान

अपने संसदीय क्षेत्र जमुई के दौरे पर आए सांसद चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) अपनी कार्यशैली को सुधारें, बिहार अपने आप सुधर जाएगा. एलजेपीआर नेता ने कहा कि वे प्रदेश के गृहमंत्री भी हैं, लेकिन बिहार में लॉ एंड ऑर्डर बेहद खराब है. बिहार की अबतक की सबसे खराब सरकार रही है नीतीश कुमार की. वे बस मुंगेरीलाल के सपने देखते रहते हैं. इसलिए बिहार में मध्यावधि चुनाव होना तय है.

वहीं, राष्ट्रपति पद के लिए नीतीश कुमार की दावेदारी को लेकर तंज कसते हुए जमुई सांसद ने कहा कि सीएम अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षी में बिहार और बिहारियों की बलि चढ़ा रहे हैं. हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहारियों की बर्बादी पर अपनी महत्वाकांक्षी इमारत खड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं. उनको चिंता आज की तारीख में यूक्रेन में फंसे बिहार के बच्चों की होनी चाहिए. उनको बात करनी चाहिए थी प्रधामंत्री से. मगर ऐसे वक्त में भी मुख्यमंत्री देश का राष्ट्रपति बनने का सपना देख रहे हैं.

एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि देश के करीब 20 हजार बच्चे यूक्रेन में फंसे हुए हैं. जबकि बिहार के 800 बच्चे वहां फंसे हुए हैं. दो दिन पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर को मैंने पत्र लिखा है और उनसे आग्रह किया है कि बच्चों की मदद करें. चिराग ने कहा कि चूकि वहां एयरबेस को ध्वस्त कर दिया गया है, लिहाजा दिक्कत हो रही है. मुझे अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है. मुझे यकीन है कि वे यूक्रेन में फंसे एक-एक बच्चे को वहां से सकुशल भारत लेकर आएंगे.

ये भी पढ़ें: बिहार MLC चुनाव : फिर 'एकला चलो' की राह पर चिराग, सिर्फ खेल बिगाड़ना मकसद या फिर भविष्य की राजनीति

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 26, 2022, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.