ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के सातवें चरण में 55 लाभुकों को दिया गया ऑटो

author img

By

Published : Dec 31, 2020, 3:43 PM IST

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत बुधवार को 55 लाभुकों को अनुदानित राशि पर ऑटो दिया गया. डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि बेरोजगारी दूर करने में यह योजना एक मील का पत्थर है. इसके तहत सरकार की ओर से 1 लाख की अनुदान राशि दी जाती है. शेष राशि लाभुक को लगानी होती है.

Jammui
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत ऑटो वितरण.

जमुई: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत बुधवार को 55 लाभुकों को अनुदानित राशि पर ऑटो दिया गया. इस मौके पर डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि हर चुनाव में एक ही बात सामने आती है कि देश में बेरोजगारी है. इसको दूर करने में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना एक मील का पत्थर है. रोजगार सृजन के लिए यह एक महत्वपूर्ण योजना है. इसके तहत सरकार की ओर से 1 लाख की अनुदान राशि दी जाती है. शेष राशि लाभुक को लगानी होती है.

जमुई में साकार हो रही मुख्यमंत्री की सोच
" मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत अन्य वाहन भी खरीद सकते हैं, लेकिन हमलोगों ने सोचा कि अगर एक ऑटो दे दिया जाए तो प्रतिदिन 200 से 300 रुपए की आमदनी हो जाएगी. अभी तक इस योजना के तहत 700 लोगों को रोजगार मुहैया करवा चुके हैं. इस योजना को लेकर हम शुरुआत से ही सक्रिय रहे हैं और बिहार में हमेशा पहले पायदान पर रहे हैं. मुख्यमंत्री की सोच जमुई जिले में साकार हो रही है."- धर्मेन्द्र कुमार, डीएम

वहीं, एडीएम कुमार संजय प्रसाद ने कहा कि यह योजना न केवल गरीबों को समृद्ध करेगी बल्कि ग्राम परिवहन में भी उपयोगी होगी. इस दौरान एसडीओ प्रतिभा रानी ने कहा कि मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होकर काफी खुशी हो रही है. यह 55 परिवारों के लिए हर्ष का दिन है. मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है.

जमुई: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत बुधवार को 55 लाभुकों को अनुदानित राशि पर ऑटो दिया गया. इस मौके पर डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि हर चुनाव में एक ही बात सामने आती है कि देश में बेरोजगारी है. इसको दूर करने में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना एक मील का पत्थर है. रोजगार सृजन के लिए यह एक महत्वपूर्ण योजना है. इसके तहत सरकार की ओर से 1 लाख की अनुदान राशि दी जाती है. शेष राशि लाभुक को लगानी होती है.

जमुई में साकार हो रही मुख्यमंत्री की सोच
" मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत अन्य वाहन भी खरीद सकते हैं, लेकिन हमलोगों ने सोचा कि अगर एक ऑटो दे दिया जाए तो प्रतिदिन 200 से 300 रुपए की आमदनी हो जाएगी. अभी तक इस योजना के तहत 700 लोगों को रोजगार मुहैया करवा चुके हैं. इस योजना को लेकर हम शुरुआत से ही सक्रिय रहे हैं और बिहार में हमेशा पहले पायदान पर रहे हैं. मुख्यमंत्री की सोच जमुई जिले में साकार हो रही है."- धर्मेन्द्र कुमार, डीएम

वहीं, एडीएम कुमार संजय प्रसाद ने कहा कि यह योजना न केवल गरीबों को समृद्ध करेगी बल्कि ग्राम परिवहन में भी उपयोगी होगी. इस दौरान एसडीओ प्रतिभा रानी ने कहा कि मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होकर काफी खुशी हो रही है. यह 55 परिवारों के लिए हर्ष का दिन है. मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.