जमुई: बिहार में कांग्रेस प्रभारी बदलने के बाद से जिलावासियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. ऐसा ही कुछ हाल बिहार के जमुई जिले में भी है. जहां जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्यताओं ने जमकर खुशियां मनाई है. बिहार कांग्रेस के नव नियुक्त प्रभारी मोहन प्रसाद को बनाए जाने पर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह के साथ-साथ तमाम जिला कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता जाहिर की है.
कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाइयां बांटी: ऐसे में जमुई जिला कांग्रेस भवन में बिहार कांग्रेस के नव नियुक्त प्रभारी मोहन प्रसाद को बनाए जाने पर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में खुशी का इजहार किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाइयां बांटी. साथ ही एक दूसरे को खिलाकर गले लगाया. वहीं, मौके पर मीडिया से बात करते हुऐ पूर्व जिलाध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नव नियुक्त प्रभारी को बनने से कांग्रेसियों में जान आया है. आशा है कि नवनियुक्त परिवार प्रभारी और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेश से लेकर जिला तक कांग्रेस पार्टी काफी मजबूत होगी.
पूर्व प्रभारी ने जमुई कांग्रेस को बर्बाद किया: वहीं, मौके पर जुटे जिले के कांग्रेसियों ने एक स्वर में कहा कि पूर्व प्रभारी भक्त चरण दास के कार्यकाल में कांग्रेस पार्टी कमजोर हो गई थी. कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी हो गया था. कांग्रेस पार्टी में जिला में किसी एक व्यक्ति के इशारे पर बिहार प्रभारी ने जमुई कांग्रेस को बर्बाद कर दिया था. उनके जाने से सारे जो सच्चे कांग्रेसी है समर्पित कांग्रेसी हैं. उन्होंने कहा कि अब नए प्रभारी के नेतृत्व में और अखिलेश बाबू के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी मजबूत होगाी.
इसे भी पढ़े- बिहार में सरकार गिरने वाली है, जमुई कांग्रेस की बैठक में बोले एमएलसी डॉ समीर सिंह