जमुई: बिहार के जमुई से बड़ी खबर आ रही है. पटना की सीबीआई की टीम जमुई पहुंचकर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार कर पटना ले (Patna CBI team in Jamui) गई. तीनों को सरकारी योजना धोखाधड़ी और गबन के एक मामले गिरफ्तार किया गया है. पटना न्यायालय की विशेष कोर्ट के द्वारा आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी किया गया था. सीबीआई की टीम ने बरहट पुलिस के सहयोग से तीन को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: Jamui Bank Loot: ऑटोमेटिक पिस्टल लेकर लेकर बैंक में घुसे लुटेरे, 16 लाख कैश लूट कर भागे, CCTV में वारदात कैद
पटना न्यायालय से जारी किया गया वारंट : गिरफ्तार आरोपी की पहचान नूमर गांव के केदार यादव, विशनपुर के राजकुमार मुर्मू और भलुका के अवध राम के रूप में की गई है. गिरफ्तार की जानकारी देते हुऐ बरहट थानाध्यक्ष एके आजाद ने बताया कि षड्यंत्र के तहत धोखाधड़ी और गबन के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ पटना न्यायालय से वारंट जारी किया गया. जिसके तहत सीबीआई की टीम उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर पटना ले गई. तीन की हुई गिरफ्तारी चौथा मौके से फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
"धोखाधड़ी और गबन के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ पटना न्यायालय से वारंट जारी किया गया. जिसके तहत सीबीआई की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पटना ले गई. तीन की हुई गिरफ्तारी चौथा मौके से फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है."-एके आजाद, बरहट थानाध्यक्ष
ट्रैक्टर के लिए बैंक से लिया था लोन: मिली जानकारी के वर्ष 2011 में सभी आरोपियों ने फर्जीवाड़ा कर सरकारी योजना के तहत बैंक से लोन लेकर ट्रैक्टर लिया था. जिसकी किस्ती का रकम समय पर नहीं चुकाने के आरोप में कोर्ट के द्वारा लगातार उक्त आरोपियों को नोटिस दिया जा रहा था. नोटिस का जबाव और कोर्ट की तारीख पर हाजिर नहीं होने के कारण पटना न्यायालय की विषेश कोर्ट के द्वारा आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी किया गया था. जिसके तहत पटना से जमुई पहुंची सीबीआई की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पटना ले गई.