जमुई: खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा आमीन पथ के पास तिलक देने जा रहे लोगों के साथ अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. लूट के शिकार हुए सोनो थाना क्षेत्र के चरका पत्थर कैरी गांव निवासी हैं. पीड़ित केशो यादव ने थाने में लिखित आवेदन देकर तीन नामजद और 10 अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
ये भी पढ़ें- ATM कैश वैन लूटने बाइक पर पहुंचे दो बदमाश, फिर तड़तड़ाई गोलियां
"पीड़ित केशो यादव की ओर से आवेदन मिला है. आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इस मामले की जांच कर जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.-" सिद्धेश्वर पासवान, थानाध्यक्ष
हथियार का भय दिखाकर छिनतई
पीड़ित ने बताया कि हमने अपनी पुत्री की शादी नर्मदा गांव निवासी मोहन यादव के पुत्र पप्पू कुमार के साथ तय किया था. अपने गांव से तिलक देने के लिए नर्मदा जा रहे थे. इसी बीच खड़हुई काली मंदिर के पास पहले से घात लगाये मंटू यादव, दामोदर यादव, अनिल यादव और 10 अज्ञात हथियार से लैस होकर बैठे थे. हथियार का भय दिखाकर उन्होंने हमारी बाइक को रोककर मारपीट करते हुए 75 हजार रूपये सोने का चेन और अंगूठी मोबाइल छीन लिया.