जमुई: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) जमुई जिले के बरहट प्रखंड में संपन्न हो चुका है. इसी बीच चुनाव में हार के बाद लखेय पंचायत में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. वार्ड सदस्य पद के लिए हार के बाद उम्मीदवार ने एक ही परिवार के तीन लोगों के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. तीनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें- चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी की हार्ट अटैक से मौत
इसी बीच पंचायत चुनाव के बाद कुछ लोगों ने कृष्णनंदन कुमार के साथ मारपीट की है. वहीं जब उसे बचाने उसकी पत्नी कुन्ती देवी और भाई वरुण कुमार पहुंचे तो उन लोगों ने इनके साथ भी मारपीट कर दी. मारपीट के दौरान तीनों घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती करया गया है. मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से स्थानीय थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.
पीड़ित कृष्णनंदन कुमार ने बताया कि बरहट प्रखंड में लखेय पंचायत है. पंचायत के वार्ड संख्या 6 से सुग्वा महुआ निवासी प्रताप कुमार वार्ड सदस्य के उम्मीदवार थे. उसे चुनाव के दौरान हार का सामना करना पड़ा. कृष्णनंदन कुमार ने आगे आरोप लगाया कि मारपीट के पीछे प्रताप कुमार का हाथ है.
इन्हें भी पढ़ें- मतदान केंद्र तक जाने के लिए रास्ता नहीं था, ग्रामीणों ने मिलकर चचरी पुल बनाने का लिया फैसला
घटना के बारे में कृष्णनंदन ने जानकारी देते हुए उसने बताया कि प्रताप कुमार दबंग प्रवृति का है. चुनाव में हार होने से वह नाराज चल रहा है. जिसे भी वह अपना विरोधी समझ रहा है, उस पर हमला कर रहा है.
कृष्णनंदन कुमार ने बताया कि सुग्वा महुआ निवासी प्रताप कुमार अपने समर्थक सुबोध कुमार दास, कुंदन कुमार दास, पंकज सहित सात लोग घर पर पहुंचे और मारपीट करने लगे. मारपीट में बचाव के लिए आगे आई उसकी पत्नी कुन्ती देवी और भाई वरुण कुमार के साथ भी मारपीट किया गया. मारपीट के दौरान वार्ड सदस्य के उम्मीदवार रहे प्रताप कुमार की ओर से कृष्णनंदन के परिवार पर चुनाव में प्रचार नहीं करने के कारण हार का आरोप लगाने की बात कही जा रही है.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की जानकारी मिलती है, तो आप इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम के टॉल फ्री नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.