ETV Bharat / state

जमुईः बस स्टैंड ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, दादपुर रेलवे ट्रैक के पास मिला शव - jamui news

झाझा डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया कि मंगलवार शाम को ये घर से निकले थे और इनको कुछ लोगों ने फोन कर के बुलाया था. ये उन लोगों के साथ ही जुआ खेलते थे. वो सब भी सुबह से लापता हैं. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

दादपुर रेलवे ट्रेक के पास मिला शव
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 5:10 PM IST

जमुईः जिले के झाझा नगर पंचायत के बस स्टैंड के ठेकेदार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के दौरान अपराधियों ने धारदार हथियार से भी मृतक पर हमला किया था. मृतक का शव झाझा इलाके के दादपुर स्टेशन के रेलवे ट्रैक के किनारे पाया गया. वहीं घटनास्थल से मृतक की बाइक भी बरामद की गई है.

बस स्टैंड के ठेकेदार की हत्या
बस स्टैंड के ठेकेदार की हत्या की घटना की जानकारी के बाद झाझा डीएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. हत्या की इस घटना के बाद जहां पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं परिवार वाले मातम में है. परिजनों और झाझा विधायक ने पुलिस से अपराधी की गिरफ्तार की मांग की है. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच के बाद अपराधी की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी.

बस स्टैंड ठेकेदार की गोली मारकर हत्या

रेलवे ट्रैक के पास मिला शव
जानकारी के मुताबिक गुरू यादव जो अक्सर झाझा शहर में ही रहा करता था मंगलवार की शाम से अपने घर नहीं लौटा था. साथ ही उसका मोबाइल भी बंद था. बुधवार की सुबह उसका शव दादपुर हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक के नीचे पड़ा हुआ मिला. मृतक की बाइक भी घटनास्थल से बरामद हुई. रेलवे ट्रैक पर खून के धब्बे भी मिले हैं जिससे यह आशंका लगाई जा रही है कि अपराधियों ने हत्या करने के बाद शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया.

jamui
मृतक का दामाद

वहीं मृतक के दामाद ने बताया कि वह घर से शाम को 7 बजे निकले थे. उसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया था. फिर सुबह आए तो देखे कि उनका शव यहां पड़ा हुआ था.

jamui
रेल अधिकारी

जांच में जुटी पुलिस
वहीं झाझा डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया कि मंगलवार शाम को ये घर से निकले थे और इनको कुछ लोगों ने फोन कर के बुलाया था. ये उन लोगों के साथ ही जुआ खेलते थे. वो सब भी सुबह से लापता हैं. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. डॉग स्क्वॉयड को बुलाकर अपराधियों का पता लगाया जा रहा है.

जमुईः जिले के झाझा नगर पंचायत के बस स्टैंड के ठेकेदार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के दौरान अपराधियों ने धारदार हथियार से भी मृतक पर हमला किया था. मृतक का शव झाझा इलाके के दादपुर स्टेशन के रेलवे ट्रैक के किनारे पाया गया. वहीं घटनास्थल से मृतक की बाइक भी बरामद की गई है.

बस स्टैंड के ठेकेदार की हत्या
बस स्टैंड के ठेकेदार की हत्या की घटना की जानकारी के बाद झाझा डीएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. हत्या की इस घटना के बाद जहां पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं परिवार वाले मातम में है. परिजनों और झाझा विधायक ने पुलिस से अपराधी की गिरफ्तार की मांग की है. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच के बाद अपराधी की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी.

बस स्टैंड ठेकेदार की गोली मारकर हत्या

रेलवे ट्रैक के पास मिला शव
जानकारी के मुताबिक गुरू यादव जो अक्सर झाझा शहर में ही रहा करता था मंगलवार की शाम से अपने घर नहीं लौटा था. साथ ही उसका मोबाइल भी बंद था. बुधवार की सुबह उसका शव दादपुर हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक के नीचे पड़ा हुआ मिला. मृतक की बाइक भी घटनास्थल से बरामद हुई. रेलवे ट्रैक पर खून के धब्बे भी मिले हैं जिससे यह आशंका लगाई जा रही है कि अपराधियों ने हत्या करने के बाद शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया.

jamui
मृतक का दामाद

वहीं मृतक के दामाद ने बताया कि वह घर से शाम को 7 बजे निकले थे. उसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया था. फिर सुबह आए तो देखे कि उनका शव यहां पड़ा हुआ था.

jamui
रेल अधिकारी

जांच में जुटी पुलिस
वहीं झाझा डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया कि मंगलवार शाम को ये घर से निकले थे और इनको कुछ लोगों ने फोन कर के बुलाया था. ये उन लोगों के साथ ही जुआ खेलते थे. वो सब भी सुबह से लापता हैं. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. डॉग स्क्वॉयड को बुलाकर अपराधियों का पता लगाया जा रहा है.

Intro:जमुई " बस स्टैंड ठेकेदार की गोली मारकर हत्या शव दादपूर रेलवे ट्रेक के पास मिला " कल ही शाम में धर से निकला था किसी के फोन आने पर बाद में मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा आज सुबह शव मिला मृतक झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोड़वा और सोहजाना बस स्टैंड का ठेकेदार था कई वर्षों से इस बार भी टेंडर इसी ने लिया था जानकारी के अनुसार मृतक को जुआ खेलने का भी शौख था कल शाम किसी के फोन आने पर अपने साथी के साथ निकला था धर से धटना के बाद साथी का भी पता नहीं चल रहा है मौके पर रेल पुलिस और सिविल पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है मौके पर डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है Body:जमुई " बस स्टैंड ठेकेदार की गोली मारकर हत्या शव दादपूर रेलवे ट्रेक के पास मिला " कल ही शाम में धर से निकला था किसी के फोन आने पर बाद में मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा आज सुबह शव मिला मृतक झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोड़वा और सोहजाना बस स्टैंड का ठेकेदार था कई वर्षों से इस बार भी टेंडर इसी ने लिया था जानकारी के अनुसार मृतक को जुआ खेलने का भी शौख था कल शाम किसी के फोन आने पर अपने साथी के साथ निकला था धर से धटना के बाद साथी का भी पता नहीं चल रहा है मौके पर रेल पुलिस और सिविल पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है मौके पर डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है

जमुई झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत दादपूर रेलवे होल्ट के बगल में रेलवे लाइन के पास एक व्यक्ति का पड़ा है शव मृतक का नाम गुरू यादव झाझा के सोहजाना का रहने वाला है व्यक्ति थोड़ी दुरी पर ही वाइक भी पड़ा है हत्या की गई है गुरू यादव की

जानकारी के अनुसार दादपूर होल्ट के पास प्रायः जाया करता था गुरु यादव पहले से धात लगाए अपराधियों ने हत्या कर दी

यहां बताना जरूरी है कल ही झाझा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर धंटो जाम कर दिया था बाद में प्रशासन के समझाने और जल्द कार्यवाही के आश्वासन के बाद ही जाम टूट पाया था

अभी 24 धंटा भी नहीं बीता इसी थाना क्षेत्र में दूसरी हत्या हो गई

लगातार हो रही हत्या से दहशत का माहौल

पहले नवीनगर , फिर सिंगापुर , वरहट , और अब 24 धंटें के अंदर झाझा थाना क्षेत्र में दो हत्या से इलाके में दहशत का माहौल पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहा है

वाइट - मृतक का दामाद

वाइट ----- झाझा डीएसपी भाष्कर रंजन

जमुई राजेशConclusion:जमुई " बस स्टैंड ठेकेदार की गोली मारकर हत्या शव दादपूर रेलवे ट्रेक के पास मिला " कल ही शाम में धर से निकला था किसी के फोन आने पर बाद में मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा आज सुबह शव मिला मृतक झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोड़वा और सोहजाना बस स्टैंड का ठेकेदार था कई वर्षों से इस बार भी टेंडर इसी ने लिया था जानकारी के अनुसार मृतक को जुआ खेलने का भी शौख था कल शाम किसी के फोन आने पर अपने साथी के साथ निकला था धर से धटना के बाद साथी का भी पता नहीं चल रहा है मौके पर रेल पुलिस और सिविल पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है मौके पर डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.