ETV Bharat / state

जमुई: सड़ा प्याज देखकर मायूस हुए लोग, बिस्कोमान बेच रहा है 70 रुपये में 2 किलो - जमुई में आधार कार्ड पर 70 रूपये में मिल रहा प्याज

बिस्कोमान कर्मियों ने बताया कि ये प्याज झारखंड के लिए भिजवाया गया था. लेकिन वहां चुनाव चल रहा है, जिसकी वजह से आचार संहिता लगा है. इसलिए झारखंड में नहीं बेचकर इसे बिहार के जमुई में बेचा जा रहा है.

biscomaun is giving 2 kg onion on Aadhar
आधार कार्ड पर 70 रूपये में दिया जा रहा 2 किलो प्याज,
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 9:31 PM IST

जमुई: नेफेड ने बिस्कोमान की ओर से शहर में 35 रुपये किलो प्याज बेचना शुरू किया है. एक आधार कार्ड पर प्रति व्यक्ति दो किलो प्याज 70 रूपये में दिया जा रहा है. शनिवार को तीसरे दिन भी प्याज की बिक्री की गई. इसके लिए सुबह से ही लोग लंबी लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. सस्ता समझकर लोगों ने प्याज तो खरीद लिया. लेकिन झोला खोलते ही सड़ा प्याज देखकर मायूस हो गए.

biscomaun is giving 2 kg onion on Aadhar
लाइन में खड़े लोग

आधार कार्ड पर मिल रहा 2 किलो प्याज
प्याज खरीदने आए एक दिव्यांग ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि बिस्कोमान में सस्ता प्याज मिल रहा है. तो आधार कार्ड की कॉपी और 70 रुपये देकर 2 किलो झोला बंद प्याज खरीद तो लिया. लेकिन जब झोला खोलकर देखा तो अधिकतर प्याज सड़े हुए थे.

स्थानीय लोगों का बयान

ये भी पढ़ें: खगड़िया: पैक्स चुनाव को लेकर आपसी रंजिश में मुखिया पति की गोली मारकर हत्या

झारखंड ले जाया जा रहा था प्याज
इस मामले पर जब बिस्कोमान कर्मियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ये प्याज झारखंड के लिए भिजवाया गया था. लेकिन वहां चुनाव चल रहा है, जिसकी वजह से आचार संहिता लगा है. इसलिए झारखंड में नहीं बेचकर इसे बिहार के जमुई में बेचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब आने-जाने में समय तो लगता है. कच्चा सामान है कुछ तो सड़ेगा ही.

जमुई: नेफेड ने बिस्कोमान की ओर से शहर में 35 रुपये किलो प्याज बेचना शुरू किया है. एक आधार कार्ड पर प्रति व्यक्ति दो किलो प्याज 70 रूपये में दिया जा रहा है. शनिवार को तीसरे दिन भी प्याज की बिक्री की गई. इसके लिए सुबह से ही लोग लंबी लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. सस्ता समझकर लोगों ने प्याज तो खरीद लिया. लेकिन झोला खोलते ही सड़ा प्याज देखकर मायूस हो गए.

biscomaun is giving 2 kg onion on Aadhar
लाइन में खड़े लोग

आधार कार्ड पर मिल रहा 2 किलो प्याज
प्याज खरीदने आए एक दिव्यांग ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि बिस्कोमान में सस्ता प्याज मिल रहा है. तो आधार कार्ड की कॉपी और 70 रुपये देकर 2 किलो झोला बंद प्याज खरीद तो लिया. लेकिन जब झोला खोलकर देखा तो अधिकतर प्याज सड़े हुए थे.

स्थानीय लोगों का बयान

ये भी पढ़ें: खगड़िया: पैक्स चुनाव को लेकर आपसी रंजिश में मुखिया पति की गोली मारकर हत्या

झारखंड ले जाया जा रहा था प्याज
इस मामले पर जब बिस्कोमान कर्मियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ये प्याज झारखंड के लिए भिजवाया गया था. लेकिन वहां चुनाव चल रहा है, जिसकी वजह से आचार संहिता लगा है. इसलिए झारखंड में नहीं बेचकर इसे बिहार के जमुई में बेचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब आने-जाने में समय तो लगता है. कच्चा सामान है कुछ तो सड़ेगा ही.

Intro:जमुई नेफेड ने बिस्कोमान के द्वारा शहर में ' 35 रूपया किलो प्रति व्यक्ति एक आधार कार्ड पर दो किलो 70 रूपया बेचना शुरू किया है ' आज तीसरे दिन भी बिक्री की जा रही है सस्ता जानकर लोग ' झोला बंद ' प्याज तो खरीद रहे है लेकिन झोला खोलते ही सड़ा प्याज देखकर मायूस हो रहे है '


Body:जमुई " अभी तक तो प्याज खाते नहीं थे जानकारी मिली बिस्कोमान में मिल रहा है सस्ता प्याज आधार कार्ड का कॉपी और 70 रूपया देकर खरीद तो लिया 2 किलो झोला बंद प्याज सस्ता जानकर लेकिन झोला खोलकर देखा अधिकतर प्याज सड़ा हुआ है बदली भी नहीं कर रहे थे बिस्कोमान वाले मौके पर मौजूद etv bharat के मदद से दिव्यांगजनो सड़ा हुआ प्याज बदली किया गया " ------दिव्यांग अंगध कुमार

जमुई में नेफेड के द्वारा बिस्कोमान के सहयोग से बेचा जा रहा है प्याज लेकिन अधिकतर लोगों ( खरीददार ) की शिकायत सड़ा गला मिल रहा है प्याज

मामले पर etv bharat ने बिस्कोमान कर्मियों से पूछा तो उनका कहना है ये प्याज झारखंड के लिए भिजवाया गया था वहां चुनाव चल रहा है आचारसंहिता लगा है इसलिए झारखंड में ना बेचकर इसे बिहार के जमुई में लाकर बेचा जा रहा है अब आने - जाने में समय तो लगता है कच्चा सामान है कुछ तो सड़ेगा गलेगा ही

आज तीसरे दिन भी बेचा जा रहा है प्याज सस्ते प्याज के खरीददारी के लिए अहले सुबह से ही लगने लगती है लंबी - लंबी लाइने क्या बच्चे बूढ़े जवान महिला पुरूष जिससे पुछे कहा जा रहे है सबका बस एक ही जबाब सस्ता प्याज खरीदने जा रहे है

वाइट ---- दिव्यांग अंगध कुमार और , पांडेय

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई में भी नेफेड के द्वारा बिस्कोमान के मदद से सस्ते प्याज की बिक्री की जा रही है ' सस्ता जानकर लोग प्याज खरीद तो रहे लेकिन सड़ा प्याज देखकर मायूस हो रहे खरीदा गया प्याज बदली भी नहीं किया जा रहा है '

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.