जमुई: नेफेड ने बिस्कोमान की ओर से शहर में 35 रुपये किलो प्याज बेचना शुरू किया है. एक आधार कार्ड पर प्रति व्यक्ति दो किलो प्याज 70 रूपये में दिया जा रहा है. शनिवार को तीसरे दिन भी प्याज की बिक्री की गई. इसके लिए सुबह से ही लोग लंबी लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. सस्ता समझकर लोगों ने प्याज तो खरीद लिया. लेकिन झोला खोलते ही सड़ा प्याज देखकर मायूस हो गए.
![biscomaun is giving 2 kg onion on Aadhar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-jamui-02-sasta-jankar-kharid-liya-sda-pyaj-mil-rha-he-35-rupya-kg-divyang-10008_04122019150428_0412f_1575452068_676.jpg)
आधार कार्ड पर मिल रहा 2 किलो प्याज
प्याज खरीदने आए एक दिव्यांग ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि बिस्कोमान में सस्ता प्याज मिल रहा है. तो आधार कार्ड की कॉपी और 70 रुपये देकर 2 किलो झोला बंद प्याज खरीद तो लिया. लेकिन जब झोला खोलकर देखा तो अधिकतर प्याज सड़े हुए थे.
ये भी पढ़ें: खगड़िया: पैक्स चुनाव को लेकर आपसी रंजिश में मुखिया पति की गोली मारकर हत्या
झारखंड ले जाया जा रहा था प्याज
इस मामले पर जब बिस्कोमान कर्मियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ये प्याज झारखंड के लिए भिजवाया गया था. लेकिन वहां चुनाव चल रहा है, जिसकी वजह से आचार संहिता लगा है. इसलिए झारखंड में नहीं बेचकर इसे बिहार के जमुई में बेचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब आने-जाने में समय तो लगता है. कच्चा सामान है कुछ तो सड़ेगा ही.