जमुईः जमुई-लखीसराय मार्ग स्थित अंबा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. घायल शख्स को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. घायल युवक की पहचान लखीसराय निवासी सच्चिदानंद कुमार के रूप में की गई है.
बालू लदे ट्रैक्टर ने मारी बाइक सवार को टक्कर
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लखीसराय जिला निवासी सच्चिदानंद कुमार बुधवार को अपने निजी काम के सिलसिले में जमुई आया हुआ था. सच्चिदानंद देर शाम अपनी बाइक से लखीसराय लौट रहा था. इसी दौरान जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर अंबा गांव के समीप सामने से आ रही बालू लादकर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें वह घायल हो गया.
ट्रैक्टर चालक फरार
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जबकि घटना के बाद बालू लदे ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. वहीं सदर अस्पताल के चिकित्सको ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.