जमुई: आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज चेन्नई के चेपक स्टेडियम में 9 अप्रैल को होने जा रहा है. इसके उद्घाटन मैच में भाग बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी और जिला संघ के प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह को आमंत्रण किया गया है. ये दोनों लोग 7 अप्रैल को पटना से चेन्नई के लिए रवाना होंगे.
इसे भी पढ़ें: बिहार क्रिकेट लीग में ऑडियंस की नहीं हुई एंट्री तो बाउंड्री पर लटककर मैच देख रहे हैं लोग
आईपीएल के उद्घाटन कार्यक्रम में लेंगे भाग
दरअसल, बीसीसीआई हर वर्ष आईपीएल के उद्घाटन मैच में प्रत्येक स्टेट के संघ के दो पदाधिकारियों को आमंत्रित करता है. इसबार भी जमुई के संजय सिंह को यह अवसर प्राप्त हुआ है. दोनों 9 अप्रैल को बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और अध्यक्ष जय शाह के साथ आईपीएल के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेने के बाद 10 अप्रैल को पटना लौट जाएंगे.
ये भी पढ़ें: आईपीएल की तर्ज पर प्रदेश में बिहार क्रिकेट लीग शुरू, यूरोस्पोर्ट पर हो रहा लाइव टेलीकास्ट
जिला क्रिकेट संघ के सचिव पद पर थे कार्यरत
बता दें कि मलयपुर गांव के हर्ष विक्रम सिंह दिल्ली कैपिटल टीम से खेलेंगे. इससे पहले मलयपुर गांव के ऐके सिंह के पुत्र हर्ष विक्रम सिंह को दिल्ली कैपिटल की टीम ने बतौर खिलाड़ी चयन किया है. यहां बता दें कि 2019 में बिहार क्रिकेट संघ के चुनाव में बतौर जिला संघों के प्रतिनिधि के रूप में संजय सिंह चुने गए थे. इससे पहले वे जिला क्रिकेट संघ के सचिव पद पर काम रहे थे.