जमुई: चकाई प्रखंड के गोपीडीह से छाता गांव की ओर जाने वाली ग्रामीण सड़क में भुतहा नदी पर निर्मित पुल का एक पिलर जर्जर हो चुका है. साथ ही बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रहा है.
इस पुल के टूट जाने से इलाके के पचास से साठ गांवों का आवागमन बाधित हो जाएगा. ग्रामीणों ने बताया कि करीब 15 साल पूर्व तत्कालीन विधायक फाल्गुनी प्रसाद यादव ने भुतहा नदी पर पुल का निर्माण कराया था. जिससे इलाके के कई गांवों में आवागमन की सुविधा बहाल हुई.
इसके बाद उचित रखरखाव के अभाव में पुल के पिलर धीरे-धीरे जर्जर होने लगा. बताया जाता है कि रख रखाव नहीं किए जाने के कारण वर्तमान में एक बीच का एक पिलर पूरी तरह जर्जर होकर टूट रहा है.
ग्रामीणों की पुल मरम्मत की मांग
ग्रामीणों ने बताया कि यह काफी व्यस्त पुल हो गया. ऐसे में पुल से गुजरने के दौरान कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग कई बार पथ निर्माण विभाग और जनप्रतिनिधियों से जर्जर पिलर की मरम्मत की मांग की है, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. बता दें कि ग्रामीणों ने डीएम से अविलंब जर्जर पुलों की मरम्मत कराए जाने की मांग की है.