जमुईः जिले में एक दिव्यांग के साथ घर में घुसकर मारपीट की गई. इस दौरान उसके घर और दुकान में तोड़फोड़ भी की गई. पीड़ित ने आरोप लगाया कि बालू माफिया के गुर्गे ने मारपीट कर दुकान में रखे 15 हजार रुपए भी ले लिए. मामले की शिकायत करने थाने गए तो पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से मनाकर दिया.
लक्ष्मीपूर थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल पूरा मामला लक्ष्मीपूर थाना क्षेत्र के लड़ुम्बा चौक का है. जहां पुलिस मुखबिरी के शक में बालू माफिया के गुर्गें ने गौरीशंकर यादव के साथ मारपीट की. उसने बताय कि वह चौक पर झोपड़ी नुमा घर बना कर रहता है. उसी घर में आटा मील चलता है. जिससे परिवार का भरण पोषण होता है.
न्याय की मांग
पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने उसे कहा कि वह बालू लोड होने की सूचना पुलिस को देता है. चौक स्थित घर और दुकान समेट कर वहां से चले जाए, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया तो वरीय अधिकारियों से शिकायत करने जिला मुख्यालय पहुंचा. उसने प्रशासन और सरकार से न्याय की मांग की है.