ETV Bharat / state

सात निश्चय योजना के कार्यों को लेकर बैठक, 31 जुलाई तक कार्य पूरा करने के निर्देश - saat nishchay yojna

सात निश्चय योजना और मुख्यमंत्री पेयजल योजना को लेकर बीडीओ सुनील कुमार चांद ने पंचायत सचिव और तकनीकी सहायकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की. इस बैठक में अधूरे कार्य रहने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. वहीं, कार्य को तुरंत पूरा करने का निर्देश दिया.

BDO Sunil Kumar Chand held a meeting regarding saat nishchay yojana in jamui
BDO Sunil Kumar Chand held a meeting regarding saat nishchay yojana in jamui
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 10:43 PM IST

जमुई: जिले में सात निश्चय योजना और मुख्यमंत्री पेयजल योजना की स्थिति को लेकर बीडीओ सुनील कुमार चांद ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कक्ष में बैठक आयोजित की. इस बैठक में पंचायत सचिव और तकनीकी सहायकों को सात निश्चय योजना और पेयजल योजना के अधूरे कार्य को 31 जुलाई तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया गया. वहीं, बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले पंचायत सचिव का वेतन रोक दिया गया है.

इस बैठक के दौरान बीडीओ ने नोउवाडीह और बरमोरिया पंचायत के एक-एक वार्ड में अब तक नल जल योजना का कार्य अधूरा रहने पर नाराजगी जाहिर की. वहीं, तकनीकी सहायक को तुरंत स्थल निरीक्षण कर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने दुलमपुर पंचायत के वार्ड नंबर-1 और वार्ड नंबर-7 में अब तक गली नली योजना का कार्य अधूरा रहने पर नाराजगी जताई. उन्होंने संबंधित पंचायत के वार्ड सदस्य को तुरंत कार्य पूरा करवाने का निर्देश दिया.

कई पंचायतों के पंचायत सचिव रहे मौजूद

इसके अलावा बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर रामासिंहडीह के पंचायत सचिव राधेश्याम यादव का तत्काल प्रभाव से वेतन रोक दिया गया है. उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया. वहीं, इस बैठक में बीपीआरओ बबुआ पासवान, जेई नीतीश कुमार और कई पंचायतों के पंचायत सचिव मौजूद रहे.

जमुई: जिले में सात निश्चय योजना और मुख्यमंत्री पेयजल योजना की स्थिति को लेकर बीडीओ सुनील कुमार चांद ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कक्ष में बैठक आयोजित की. इस बैठक में पंचायत सचिव और तकनीकी सहायकों को सात निश्चय योजना और पेयजल योजना के अधूरे कार्य को 31 जुलाई तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया गया. वहीं, बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले पंचायत सचिव का वेतन रोक दिया गया है.

इस बैठक के दौरान बीडीओ ने नोउवाडीह और बरमोरिया पंचायत के एक-एक वार्ड में अब तक नल जल योजना का कार्य अधूरा रहने पर नाराजगी जाहिर की. वहीं, तकनीकी सहायक को तुरंत स्थल निरीक्षण कर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने दुलमपुर पंचायत के वार्ड नंबर-1 और वार्ड नंबर-7 में अब तक गली नली योजना का कार्य अधूरा रहने पर नाराजगी जताई. उन्होंने संबंधित पंचायत के वार्ड सदस्य को तुरंत कार्य पूरा करवाने का निर्देश दिया.

कई पंचायतों के पंचायत सचिव रहे मौजूद

इसके अलावा बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर रामासिंहडीह के पंचायत सचिव राधेश्याम यादव का तत्काल प्रभाव से वेतन रोक दिया गया है. उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया. वहीं, इस बैठक में बीपीआरओ बबुआ पासवान, जेई नीतीश कुमार और कई पंचायतों के पंचायत सचिव मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.