ETV Bharat / state

बीडीओ ने आवास योजनाओं का किया निरीक्षण, बोले- आवास नहीं बनाने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई

author img

By

Published : Aug 24, 2020, 3:20 AM IST

बीडीओ ने लाभुकों से कहा कि जिन लाभुकों का कार्य अगले किस्त के लिए निर्धारित स्तर तक पहुंच चुका है और उन्हें अगले किस्त की राशि मिलने मे बिलंब हो रही है. तो लाभुक सीधे प्रखंड कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.

Jamui
Jamui

जमुई: बीडीओ अतुल प्रसाद ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लक्ष्मीपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बनाए जा रहे आवास का निरीक्षण किया. इस प्रखंड के नजारी पंचायत के नजारी, साकल व हरला पंचायत के सुजनी सहित कई गांवों में आवास योजनाओं के लाभुकों से मिलकर स्थिति का जायजा लिया.

बीडीओ ने कहा कि प्रथम किस्त की राशि लेने के बाद एक साल के अंदर, दूसरे किस्त की राशि लेने के छह माह के अंदर और तीसरे किस्त की राशि लेने के तीन माह के अंदर लाभुक ने आवास योजना का निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया. तो वैसे लाभुकों के खिलाफ नीलाम पत्र दायर किया जाएगा. उन्होंने लाभुकों से कहा कि जिन लाभुकों का कार्य अगले किस्त के लिए निर्धारित स्तर तक पहुंच चुका है और उन्हें अगले किस्त की राशि मिलने मे बिलंब हो रही है. तो लाभुक सीधे प्रखंड कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.

'बिचौलिए के बहकावे में न आएं'
प्रखंड विकास अधिकारी ने लाभुकों से कहा कि किस्त की राशि लेने के लिए किसी भी बिचौलिए के बहकावे में न आएं. इस दौरान बीडीओ ने मौके पर मौजूद आवास सहायकों से भी कहा कि लाभुकों को निर्धारित समय पर अगले किस्त की राशि दिलाने में सहयोग करें. ताकि आवास निर्माण कार्य को निर्धारित समय पर पूरा किया जा सके.

जमुई: बीडीओ अतुल प्रसाद ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लक्ष्मीपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बनाए जा रहे आवास का निरीक्षण किया. इस प्रखंड के नजारी पंचायत के नजारी, साकल व हरला पंचायत के सुजनी सहित कई गांवों में आवास योजनाओं के लाभुकों से मिलकर स्थिति का जायजा लिया.

बीडीओ ने कहा कि प्रथम किस्त की राशि लेने के बाद एक साल के अंदर, दूसरे किस्त की राशि लेने के छह माह के अंदर और तीसरे किस्त की राशि लेने के तीन माह के अंदर लाभुक ने आवास योजना का निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया. तो वैसे लाभुकों के खिलाफ नीलाम पत्र दायर किया जाएगा. उन्होंने लाभुकों से कहा कि जिन लाभुकों का कार्य अगले किस्त के लिए निर्धारित स्तर तक पहुंच चुका है और उन्हें अगले किस्त की राशि मिलने मे बिलंब हो रही है. तो लाभुक सीधे प्रखंड कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.

'बिचौलिए के बहकावे में न आएं'
प्रखंड विकास अधिकारी ने लाभुकों से कहा कि किस्त की राशि लेने के लिए किसी भी बिचौलिए के बहकावे में न आएं. इस दौरान बीडीओ ने मौके पर मौजूद आवास सहायकों से भी कहा कि लाभुकों को निर्धारित समय पर अगले किस्त की राशि दिलाने में सहयोग करें. ताकि आवास निर्माण कार्य को निर्धारित समय पर पूरा किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.