ETV Bharat / state

जमुई: आपसी विवाद में बाप-बेटे पर जानलेवा हमला, सदर अस्पताल रेफर

author img

By

Published : Nov 20, 2019, 5:45 PM IST

25 जनवरी को आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. इस दौरान पुलिस ने दोनों पक्ष से एक-एक को गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद पंचायत के द्वारा दोनों के बीच सुलह कराकर मामले को रफा-दफा किया गया था.

खेत जुताई करने के दौरान बाप-बेटे पर जानलेवा हमला

जमुई: जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला सोनो प्रखंड के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के महेश्वरी गांव का है, जहां पुरानी रंजीश को लेकर गांव के ही लोगों ने पिता-पुत्र पर धारदार हथियार से वार कर दिया. इस घटना में दोनों जख्मी हो गए. दोनों को इलाज के लिए सोनो अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

घायल पिता की पहचान विभीषण सिंह और बेटे की पहचान रवि कुमार सिंह के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों पिता-पुत्र खेत की जुताई करने गये थे तभी पहले से घात लगाये बैठे 10 से 12 की संख्या में लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान मवेशी के पैर में भी गोली लग गई. वहीं भागने के दौरान दो गोली रवि के बाएं पैर में लग गई.

jamui
घायल का अस्पताल में चल रहा इलाज

अपराधी मौके से फरार
घटना के दौरान बीच बचाव में उतरे विभीषण सिंह के सिर पर भी अपराधियों ने धारदार हथियार से वार कर दिया. इधर गोलीबारी की आवाज सुनकर जबतक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक सभी अपराधी फरार हो गए. घायल ने बताया कि 10 राउंड से ज्यादा गोली चलाई गई. गोली की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा गया.

मामले की जानकारी देते घायल

ये भी पढ़ें- कटिहार में बुजुर्ग महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

आपसी विवाद में गोलीबारी
मिली जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. 25 जनवरी को आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. इस दौरान पुलिस ने दोनों पक्ष से एक-एक को गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद पंचायत के द्वारा दोनों के बीच सुलह कराकर मामले को रफा-दफा किया गया था. इसके बाद भी की बार अपराधियों द्वारा शराब पीकर गाली-गलौज किया जाता था. विरोध करने पर जान मारने की भी धमकी दी गई थी.

जमुई: जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला सोनो प्रखंड के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के महेश्वरी गांव का है, जहां पुरानी रंजीश को लेकर गांव के ही लोगों ने पिता-पुत्र पर धारदार हथियार से वार कर दिया. इस घटना में दोनों जख्मी हो गए. दोनों को इलाज के लिए सोनो अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

घायल पिता की पहचान विभीषण सिंह और बेटे की पहचान रवि कुमार सिंह के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों पिता-पुत्र खेत की जुताई करने गये थे तभी पहले से घात लगाये बैठे 10 से 12 की संख्या में लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान मवेशी के पैर में भी गोली लग गई. वहीं भागने के दौरान दो गोली रवि के बाएं पैर में लग गई.

jamui
घायल का अस्पताल में चल रहा इलाज

अपराधी मौके से फरार
घटना के दौरान बीच बचाव में उतरे विभीषण सिंह के सिर पर भी अपराधियों ने धारदार हथियार से वार कर दिया. इधर गोलीबारी की आवाज सुनकर जबतक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक सभी अपराधी फरार हो गए. घायल ने बताया कि 10 राउंड से ज्यादा गोली चलाई गई. गोली की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा गया.

मामले की जानकारी देते घायल

ये भी पढ़ें- कटिहार में बुजुर्ग महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

आपसी विवाद में गोलीबारी
मिली जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. 25 जनवरी को आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. इस दौरान पुलिस ने दोनों पक्ष से एक-एक को गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद पंचायत के द्वारा दोनों के बीच सुलह कराकर मामले को रफा-दफा किया गया था. इसके बाद भी की बार अपराधियों द्वारा शराब पीकर गाली-गलौज किया जाता था. विरोध करने पर जान मारने की भी धमकी दी गई थी.

Intro:जमुई गोलाबारी में पिता, पुत्र घायल मामला मेहेश्वरी गांव का
सोनो प्रखंड के चरकापत्थर थानाक्षेत्र के महेश्वरी गांव में पुरानी रंजीश को लेकर हुए गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया। जबकि तलवार के हमले से युवक के पिता भी बुरी तरह घायल हो गए। दोनों घायल पिता और पुत्र को इलाज के लिए सोनो अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

Body:जमुई गोली से पुत्र तो तेज धार हथियार से पिता जख्मी,मवेशी को भी लगी गोली
प्लानिंग के तहत एक दर्जन की संख्यां में लोगों ने घटना को दिया अंजाम

-खेत जुताई के दौरान की अंधाधुन गोलीबारी

जमुई:- चरकापत्थर थाना क्षेत्र के माहेश्वरी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर रवि सिंह के बाएं जांघ में गोली मारकर जख्मी कर दिया। जिसे बचाने आये पिता विभीषण सिंह को भी दबंगों ने तेज धार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इधर गोलीबारी में एक बैल भी जख्मी हो गया। घायल पिता पुत्र को परिजन द्वारा स्थानीय प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र सोनो में भर्ती कराया। जहां दोनों की हालत गंभीर बताते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफ़र कर दिया।फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल विभीषण सिंह ने बताया की जब वे अपने पुत्र रवि के साथ गेहूं रोपने खेत की जुताई करने गए थे इसी दौरान पहले से घात लगाए मोहन सिंह,मदन सिंह,मिथलेश सिंह,नवीन सिंह,छोटेलाल सिंह,रणधीर सिंह,महेश सिंह सहित एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों ने बगल के झाड़ी से निकल कर अचानक हथियार के साथ हमला कर दिया। गोलीबारी देख भागने के दौरान एक गोली बैल के पैर में लग गई जबकि लगातार दो गोली रवि के बांए पैर में लग गई। जिसे बचाने के दौरान उनलोगों ने विभीषण सिंह के सर पर तेज धार हथियार से वार कर घायल कर दिया। इधर गोलीबारी की आवाज सुनकर जबतक ग्रामीण पहुंचे तब तक सभी लोग फरार हो गए। घायल ने बताया कि गोली करीब एक दर्जन राउंड उनलोगों द्वारा चलाई गई थी । गोली की आवाज़ से पूरा इलाका थर्रा गया।
-------------
-आपसी विवाद में 10 माह पहले दोनों के बीच हुआ था मारपीट

स्वजनों ने बताया कि पुरानी रंजिश की वजह से गोली मारी गई है। 25 जनवरी को आपसी झगड़े को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी इस दौरान पुलिस ने दोनों तरफ से एक-एक लोगों को गिरफ्तार किया गया था उसके बाद पंचायत के द्वारा दोनों के बीच सुलह करवाकर मामले को रफा-दफा किया गया था। लेकिन फिर भी उनलोगों द्वारा शराब पीकर गाली-गलौज किया जाता था। विरोध करने पर कई बार जान मारने की भी धमकी दी गई थी। इसी रंजिश की वजह से प्लानिंग के तहत घटना को अंजाम दिया गया।
---------
-कहते हैं थानाध्यक्ष

चरकापत्थर थानाध्यक्ष शंभु शर्मा ने बताया कि पुरानी रंजिश में गोलीबारी की गई है। जिसमें एक युवक के जांघ में गोली लगी है। मामले की छानबीन की जा रही है। पीड़ित द्वारा आवेदन देने के बाद कार्रवाई की जाएगी।


राजेश जमुईConclusion:जमुई गोलाबारी में पिता, पुत्र घायल मामला मेहेश्वरी गांव का
सोनो प्रखंड के चरकापत्थर थानाक्षेत्र के महेश्वरी गांव में पुरानी रंजीश को लेकर हुए गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया। जबकि तलवार के हमले से युवक के पिता भी बुरी तरह घायल हो गए। दोनों घायल पिता और पुत्र को इलाज के लिए सोनो अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.