ETV Bharat / state

एशियन पैरा गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर घर लौटे शैलेश, जमुई में हुआ जोरदार स्वागत, DM-SP ने किया सम्मानित - शैलेश कुमार ने गोल्ड मेडल जीता

Shailesh Kumar Returns Jamui: एशियन पैरा गेम्स 2023 में गोल्ड पदक जीतने वाले शैलेश कुमार का जमुई वापस आने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया है. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भी समाहरणालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर शैलेश ने कहा कि देश के लिए मेडल जीतना मेरे लिए गर्व की बात है.

एशियन पैरा गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता शैलेश कुमार
एशियन पैरा गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता शैलेश कुमार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 7, 2023, 9:34 AM IST

Updated : Nov 7, 2023, 9:46 AM IST

शैलेश कुमार का जमुई में जोरदार स्वागत

जमुई: चीन के हांगझोऊ शहर में 22 से 28 अक्टूबर तक आयोजित एशियन पैरा गेम्स के चौथे संस्करण में जमुई के रहने वाले शैलेश कुमार ने गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने हाई जंप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. उनकी इस कामयाबी पर न केवल जमुई और बिहार, बल्कि पूरा देश गौरवान्वित है. पदक जीतने के बाद शैलेश अब अपने घर लौट आए हैं. जुमई वापस आने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.

एशियन पैरा गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता शैलेश कुमार
शैलेश को सम्मानित करते डीएम राकेश कुमार

अलीगंज बाजार में भव्य स्वागत: सोमवार को जैसे ही एशियन पैरा गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता शैलेश कुमार जमुई पहुंचे तो सबसे पहले समाहरणालय में डीएम राकेश कुमार और एसपी शौर्य सुमन ने प्रशस्ति पत्र देकर उनको सम्मानित किया. जिसके बाद वह अपने गांव चंद्रदीप थाना क्षेत्र के इस्लामनगर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. घर पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने फूल-माला पहनाकर उनको बधाई दी, उसके बाद पूरे अलीगंज बाजार में स्वागत रैली निकाली गई.

एशियन पैरा गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता शैलेश कुमार
पिता के साथ शैलेश कुमार

पिता-दादा और परिवार को दिया श्रेय: घर के चिराग के कामयाबी से पूरा परिवार खुश है. वहीं, शैलेश ने कहा कि मेरे लिए गर्व की बात है कि मैंने अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने पिता-दादा और पूरे परिवार को दिया.

"इस जीत में जिलेवासियों का भी सहयोग रहा. खासकर स्थानीय लोगों ने इसके लिए काफी मदद की है. अपनी सफलता का श्रेय मैं अपने पिता-दादा और पूरे परिवार को देना चाहूंगा. अच्छा लग रहा है कि मैंने देश के लिए स्वर्ण पदक जीता है"- शैलेश कुमार, स्वर्ण पदक विजेता, एशियन पैरा गेम्स

शैलेश कुमार का जमुई में जोरदार स्वागत
मंत्री जितेंद्र कुमार राय के साथ शैलेश कुमार

मंत्री जितेंद्र राय ने भी दी बधाई: इससे पहले पटना में विभागीय मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने अपने आवास पर फूल-माला और अंगवस्त्र देकर शैलेश का अभिनंदन किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि शैलेश कुमार ने पूरे बिहार को सम्मानित और गौरवान्वित किया है. इसलिए इनका सम्मान पूरे बिहार का सम्मान है. बिहार सरकार यहां के खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

ये भी पढ़ें:

Para Asian Games 2023 : बिहार के लाल शैलेश कुमार ने पैरा एशियन गेम्स में जीता स्वर्ण, CM नीतीश ने दी बधाई

दुबई में पैरा एथलेटिक्स में सिल्वर जीतकर पटना लौटे शैलेश कुमार, कहा- दिव्यांग खिलाड़ियों को सरकार से नहीं मिलता सम्मान

बिहार में खेलः संसाधन के अभाव में भी इन खिलाड़ियों का नहीं टूटा हौसला, मैदान में लहराया परचम

शैलेश कुमार का जमुई में जोरदार स्वागत

जमुई: चीन के हांगझोऊ शहर में 22 से 28 अक्टूबर तक आयोजित एशियन पैरा गेम्स के चौथे संस्करण में जमुई के रहने वाले शैलेश कुमार ने गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने हाई जंप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. उनकी इस कामयाबी पर न केवल जमुई और बिहार, बल्कि पूरा देश गौरवान्वित है. पदक जीतने के बाद शैलेश अब अपने घर लौट आए हैं. जुमई वापस आने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.

एशियन पैरा गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता शैलेश कुमार
शैलेश को सम्मानित करते डीएम राकेश कुमार

अलीगंज बाजार में भव्य स्वागत: सोमवार को जैसे ही एशियन पैरा गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता शैलेश कुमार जमुई पहुंचे तो सबसे पहले समाहरणालय में डीएम राकेश कुमार और एसपी शौर्य सुमन ने प्रशस्ति पत्र देकर उनको सम्मानित किया. जिसके बाद वह अपने गांव चंद्रदीप थाना क्षेत्र के इस्लामनगर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. घर पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने फूल-माला पहनाकर उनको बधाई दी, उसके बाद पूरे अलीगंज बाजार में स्वागत रैली निकाली गई.

एशियन पैरा गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता शैलेश कुमार
पिता के साथ शैलेश कुमार

पिता-दादा और परिवार को दिया श्रेय: घर के चिराग के कामयाबी से पूरा परिवार खुश है. वहीं, शैलेश ने कहा कि मेरे लिए गर्व की बात है कि मैंने अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने पिता-दादा और पूरे परिवार को दिया.

"इस जीत में जिलेवासियों का भी सहयोग रहा. खासकर स्थानीय लोगों ने इसके लिए काफी मदद की है. अपनी सफलता का श्रेय मैं अपने पिता-दादा और पूरे परिवार को देना चाहूंगा. अच्छा लग रहा है कि मैंने देश के लिए स्वर्ण पदक जीता है"- शैलेश कुमार, स्वर्ण पदक विजेता, एशियन पैरा गेम्स

शैलेश कुमार का जमुई में जोरदार स्वागत
मंत्री जितेंद्र कुमार राय के साथ शैलेश कुमार

मंत्री जितेंद्र राय ने भी दी बधाई: इससे पहले पटना में विभागीय मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने अपने आवास पर फूल-माला और अंगवस्त्र देकर शैलेश का अभिनंदन किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि शैलेश कुमार ने पूरे बिहार को सम्मानित और गौरवान्वित किया है. इसलिए इनका सम्मान पूरे बिहार का सम्मान है. बिहार सरकार यहां के खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

ये भी पढ़ें:

Para Asian Games 2023 : बिहार के लाल शैलेश कुमार ने पैरा एशियन गेम्स में जीता स्वर्ण, CM नीतीश ने दी बधाई

दुबई में पैरा एथलेटिक्स में सिल्वर जीतकर पटना लौटे शैलेश कुमार, कहा- दिव्यांग खिलाड़ियों को सरकार से नहीं मिलता सम्मान

बिहार में खेलः संसाधन के अभाव में भी इन खिलाड़ियों का नहीं टूटा हौसला, मैदान में लहराया परचम

Last Updated : Nov 7, 2023, 9:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.