ETV Bharat / state

jamui crime news : अस्पताल में महिला कर्मी को किस कर भागनेवाला गिरफ्तार, उसकी निशानदेही पर कई मामलों का खुलासा - जमुई में लड़की को किस कर भाग जाता

जमुई पुलिस ने ने सदर अस्पताल में किस करके भागने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने कई मामलों का उद्भेन करते हुऐ पांच अपराधियों (Five criminals arrested in Jamui) को हथियार, गोली, खोखा और चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है.

jamui crime news
jamui crime news
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 7:03 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई सदर अस्पताल का एक शर्मनाक वीडियो सामने आया था. एक युवक फोन पर बात कर रही वहां की महिला स्वास्थ्यकर्मी को किस करके भाग गया था. अस्पताल में महिला के साथ जबरदस्ती की इस घटना ने महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे. पुलिस ने आखिरकार इस सनकी युवक को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को जमुई के पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी.

इसे भी पढ़ेंः Jamui News : वो दीवार फांदकर आया, KISS करके चला गया.. अब ढूंढ रही है पुलिस

ठिकाना बदल रहा थाः जमुई एसपी ने बताया कि 10 मार्च को जमुई सदर अस्पताल परिसर में एक मनचले द्वारा छेड़खानी की गई थी. अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी पुटेज की जांच के आधार पर महिसौड़ी वार्ड नं 12 निवासी मो अकरम को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि इस धटना के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिऐ अपना ठिकाना बदल रहा था. उन्होंने बताया कि अकरम चोरी की घटना को भी अंजाम देता था. एसपी ने बताया कि इसके अलावा पुलिस ने चार अन्य मामलों में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

सिपाही के घर हुई थी चोरीः एसपी ने बताया कि 16 मार्च 2023 को महिसौड़ी वार्ड नं 12 में चोरों ने नकदी, जेवरात और कीमती सामान समेत लगभग 20 लाख रुपये की चोरी की धटना को अंजाम दिया था. इस मामले में भी मो. अकरम के निशानदेही पर बौआ सिंह पिता विक्कू सिंह , सोनू बगैर उर्फ सोनू भगत को गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार के घर से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया. एक अन्य चोरी की धटना जिले के बिहारी मुहल्ले में 08 मार्च को एक सिपाही के घर हुई थी. इस मामले में महिसौड़ी वार्ड नं012 के सोनू बगैर उर्फ सोनू भगत संलिप्त था.

चोरी के सामान बरामद: एसपी ने बताया कि 29 मार्च को सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था. मामले में पुलिस ने मो सन्नी को 6 राउंड के एक रिवाल्वर, खोखा और जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि सभी धटनाओं में कुल मिलाकर पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. इनके पास से एक रिवाल्वर, एक कट्टा, दो खोखा, चार जिंदा गोली, चोरी का गैस सिलेंडर, चूल्हा, टेलीविजन व अन्य चोरी के सामान बरामद किये गये हैं.

"सदर अस्पताल में महिला कर्मी से छेड़छाड़ मामले, महिसौड़ी में चोरी, बिहारी में चोरी और सोशल मीडिया पर हुए हर्ष फायरिंग मामले का उद्भेन करते हुऐ पांच अभियुक्तों को हथियार, गोली, खोखा और अन्य चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार किया गया है. टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरष्कृत किया जाएगा"- डॉ शौर्य सुमन, जमुई एसपी

जमुईः बिहार के जमुई सदर अस्पताल का एक शर्मनाक वीडियो सामने आया था. एक युवक फोन पर बात कर रही वहां की महिला स्वास्थ्यकर्मी को किस करके भाग गया था. अस्पताल में महिला के साथ जबरदस्ती की इस घटना ने महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे. पुलिस ने आखिरकार इस सनकी युवक को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को जमुई के पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी.

इसे भी पढ़ेंः Jamui News : वो दीवार फांदकर आया, KISS करके चला गया.. अब ढूंढ रही है पुलिस

ठिकाना बदल रहा थाः जमुई एसपी ने बताया कि 10 मार्च को जमुई सदर अस्पताल परिसर में एक मनचले द्वारा छेड़खानी की गई थी. अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी पुटेज की जांच के आधार पर महिसौड़ी वार्ड नं 12 निवासी मो अकरम को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि इस धटना के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिऐ अपना ठिकाना बदल रहा था. उन्होंने बताया कि अकरम चोरी की घटना को भी अंजाम देता था. एसपी ने बताया कि इसके अलावा पुलिस ने चार अन्य मामलों में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

सिपाही के घर हुई थी चोरीः एसपी ने बताया कि 16 मार्च 2023 को महिसौड़ी वार्ड नं 12 में चोरों ने नकदी, जेवरात और कीमती सामान समेत लगभग 20 लाख रुपये की चोरी की धटना को अंजाम दिया था. इस मामले में भी मो. अकरम के निशानदेही पर बौआ सिंह पिता विक्कू सिंह , सोनू बगैर उर्फ सोनू भगत को गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार के घर से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया. एक अन्य चोरी की धटना जिले के बिहारी मुहल्ले में 08 मार्च को एक सिपाही के घर हुई थी. इस मामले में महिसौड़ी वार्ड नं012 के सोनू बगैर उर्फ सोनू भगत संलिप्त था.

चोरी के सामान बरामद: एसपी ने बताया कि 29 मार्च को सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था. मामले में पुलिस ने मो सन्नी को 6 राउंड के एक रिवाल्वर, खोखा और जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि सभी धटनाओं में कुल मिलाकर पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. इनके पास से एक रिवाल्वर, एक कट्टा, दो खोखा, चार जिंदा गोली, चोरी का गैस सिलेंडर, चूल्हा, टेलीविजन व अन्य चोरी के सामान बरामद किये गये हैं.

"सदर अस्पताल में महिला कर्मी से छेड़छाड़ मामले, महिसौड़ी में चोरी, बिहारी में चोरी और सोशल मीडिया पर हुए हर्ष फायरिंग मामले का उद्भेन करते हुऐ पांच अभियुक्तों को हथियार, गोली, खोखा और अन्य चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार किया गया है. टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरष्कृत किया जाएगा"- डॉ शौर्य सुमन, जमुई एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.