जमुईः जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के काकन गांव के समीप दो बाइक से आए चार अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने चाय व्यवसाय की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग को जाम कर अपराधी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. बताया जाता है कि मृतक सदर थाना क्षेत्र के काकन गांव निवासी गया महतो का पुत्र देवेंद्र महतो था. वह जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के काकन गांव के समीप एक चाय की दुकान चलाता था. तभी अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब देवेंद्र अपनी दुकान में व्यस्त था, तभी दो बाइक पर आए चार हथियारबंद अपराधियों ने देवेंद्र के सिर में एक-एक कर चार गोलियां दाग दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के एनएच 333 पर सड़क जाम कर अपराधी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. लोगों ने बताया कि सभी अपराधी लखीसराय की तरफ से आए थे.
वर्चस्व की लड़ाई में दो दर्जन लोग गंवा चुके हैं जान
बता दें कि काकन गांव में कई वर्षों से दो गुटों के बीच संघर्ष चलता आ रहा है. जिसमें अबतक दो दर्जन से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी हैं. वहीं रविवार की देर शाम चाय व्यवसायी की हत्या के बाद दोनों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. इसमें एक महिला सुरेश सिंह की पत्नी की भी मौत हो गई. वहीं घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच देर रात तक जमकर गोलीबारी होती रही. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. अंधेरा होने के कारण पुलिस को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.