ETV Bharat / state

NCHMCT JEE Result 2021: बिहार की अनुष्का प्रियदर्शिनी ने पूरे देश में किया टॉप - Bihar news

बिहार के जमुई की अनुष्का प्रियदर्शिनी ने पूरे प्रदेश का नाम रौशन किया है. एनसीएचएमसीटी जेईई (NCHMCT JEE) द्वारा आयोजित परीक्षा में अनुष्का प्रियदर्शिनी को ऑल इंडिया में प्रथम स्थान मिला है.पढ़ें पूरी खबर..

Anushka Priyadarshini
Anushka Priyadarshini
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 3:39 PM IST

जमुई: जमुई की अनुष्का प्रियदर्शिनी (Anushka Priyadarshini) ने परिवार के साथ ही पूरे बिहार का सिर फक्र से ऊंचा कर दिया है. देश की प्रतिष्ठित होटल मैनेजमेंट परीक्षा के लिए देश की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) परीक्षा आयोजित करती है. राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा एनसीएचएमसीटी जेईई द्वारा ली गई परीक्षा में जमुई की बेटी अनुष्का प्रियदर्शनी को ऑल इंडिया में पहला स्थान (First Rank) मिला है.

यह भी पढ़ें- बिहार BEd एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट घोषित, समस्तीपुर का प्रीतम और पटना की राखी बनी टॉपर

इसी सप्ताह जारी रिजल्ट में अनुष्का को 800 नंबर में से 765 अंक प्राप्त हुए हैं. मूल रूप से मैथ, रिजनिंग, इंग्लिश, जीके और एप्टिट्यूड टेस्ट वाली इस परीक्षा में चयनित छात्र छात्राओं में से अव्वल आने वाले को देश की प्रसिद्ध 19 सेंट्रल गवर्नमेंट की इंडियन होटल मैनेजमेंट कॉलेज में बैचलर ऑफ साइंस इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स में दाखिला मिलता है.

जमुई के इनकम टैक्स अधिवक्ता रविंद्र किशोर सहाय और शिक्षिका शाश्वती सहाय की छोटी पुत्री अनुष्का प्रियदर्शिनी ने जमुई में ही अपनी पूरी स्कूलिंग की है और इसी साल रांची के लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल से आईसीएससी बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 92% अंकों के साथ सफलता पाई है.

जमुई के कृष्णपट्टी मोहल्ले में रहने वाले रविंद्र किशोर सहाय और शाश्वती सहाय एक मध्यमवर्गीय साधारण परिवार से आते हैं. जहां बच्चों को साधारण शिक्षा दीक्षा मिली. शाश्वती बताती हैं कि उन्हें सिर्फ दो बेटी है, जिसमें बड़ी अनन्या किशोर क्लैट की परीक्षा उत्तीर्ण कर एनएमआईएमएस मुंबई से लॉ की पढ़ाई कर रही है. जबकि दूसरी बेटी अनुष्का ने पूरे देश में प्रथम स्थान पाकर माता-पिता के साथ-साथ जमुई का भी नाम रोशन किया है. अनुष्का ने यह साबित किया कि अगर हौसला बुलंद हो तो छोटे शहरों में रहकर भी पढ़ाई करते हुए सफलता के शीर्ष पर पहुंचा जा सकता है.

अनुष्का बताती है कि उसकी बड़ी बहन अनन्या किशोर ने ही उसे होटल मैनेजमेंट जैसी प्रतिष्ठित एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल और सफल होने के सारे गुर सिखाए थे. उसकी इतनी बड़ी सफलता में उसकी बड़ी बहन अनन्या का विशेष योगदान रहा है. 2005 में जन्म लेने वाली महज 16 साल की अनुष्का छात्रों को सफलता के लिए मार्ग भी दिखा रही है. निराश छात्र-छात्राओं को वो कहती हैं कि मेडिकल और इंजीनियरिंग के अलावे भी देश में एक से बढ़कर एक अन्य क्षेत्र में भी सफलता के कई सारे अवसर भरे पड़े हैं, जिसे प्राप्त करने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें- BPSC Final Result: ये हुई न बात! सड़क किनारे अंडा बेचकर बीरेंद्र कुमार ने BPSC किया क्लियर

यह भी पढ़ें- आरा के अभिषेक ने बनायी टॉप 5 में जगह, बनना चाहते हैं आईएएस

जमुई: जमुई की अनुष्का प्रियदर्शिनी (Anushka Priyadarshini) ने परिवार के साथ ही पूरे बिहार का सिर फक्र से ऊंचा कर दिया है. देश की प्रतिष्ठित होटल मैनेजमेंट परीक्षा के लिए देश की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) परीक्षा आयोजित करती है. राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा एनसीएचएमसीटी जेईई द्वारा ली गई परीक्षा में जमुई की बेटी अनुष्का प्रियदर्शनी को ऑल इंडिया में पहला स्थान (First Rank) मिला है.

यह भी पढ़ें- बिहार BEd एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट घोषित, समस्तीपुर का प्रीतम और पटना की राखी बनी टॉपर

इसी सप्ताह जारी रिजल्ट में अनुष्का को 800 नंबर में से 765 अंक प्राप्त हुए हैं. मूल रूप से मैथ, रिजनिंग, इंग्लिश, जीके और एप्टिट्यूड टेस्ट वाली इस परीक्षा में चयनित छात्र छात्राओं में से अव्वल आने वाले को देश की प्रसिद्ध 19 सेंट्रल गवर्नमेंट की इंडियन होटल मैनेजमेंट कॉलेज में बैचलर ऑफ साइंस इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स में दाखिला मिलता है.

जमुई के इनकम टैक्स अधिवक्ता रविंद्र किशोर सहाय और शिक्षिका शाश्वती सहाय की छोटी पुत्री अनुष्का प्रियदर्शिनी ने जमुई में ही अपनी पूरी स्कूलिंग की है और इसी साल रांची के लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल से आईसीएससी बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 92% अंकों के साथ सफलता पाई है.

जमुई के कृष्णपट्टी मोहल्ले में रहने वाले रविंद्र किशोर सहाय और शाश्वती सहाय एक मध्यमवर्गीय साधारण परिवार से आते हैं. जहां बच्चों को साधारण शिक्षा दीक्षा मिली. शाश्वती बताती हैं कि उन्हें सिर्फ दो बेटी है, जिसमें बड़ी अनन्या किशोर क्लैट की परीक्षा उत्तीर्ण कर एनएमआईएमएस मुंबई से लॉ की पढ़ाई कर रही है. जबकि दूसरी बेटी अनुष्का ने पूरे देश में प्रथम स्थान पाकर माता-पिता के साथ-साथ जमुई का भी नाम रोशन किया है. अनुष्का ने यह साबित किया कि अगर हौसला बुलंद हो तो छोटे शहरों में रहकर भी पढ़ाई करते हुए सफलता के शीर्ष पर पहुंचा जा सकता है.

अनुष्का बताती है कि उसकी बड़ी बहन अनन्या किशोर ने ही उसे होटल मैनेजमेंट जैसी प्रतिष्ठित एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल और सफल होने के सारे गुर सिखाए थे. उसकी इतनी बड़ी सफलता में उसकी बड़ी बहन अनन्या का विशेष योगदान रहा है. 2005 में जन्म लेने वाली महज 16 साल की अनुष्का छात्रों को सफलता के लिए मार्ग भी दिखा रही है. निराश छात्र-छात्राओं को वो कहती हैं कि मेडिकल और इंजीनियरिंग के अलावे भी देश में एक से बढ़कर एक अन्य क्षेत्र में भी सफलता के कई सारे अवसर भरे पड़े हैं, जिसे प्राप्त करने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें- BPSC Final Result: ये हुई न बात! सड़क किनारे अंडा बेचकर बीरेंद्र कुमार ने BPSC किया क्लियर

यह भी पढ़ें- आरा के अभिषेक ने बनायी टॉप 5 में जगह, बनना चाहते हैं आईएएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.