जमुईः नगर परिषद कर्मचारी के जरिए चार सफाईकर्मियों को हटाए जाने से नाराज सफाईकर्मियों ने कार्यालय गेट पर प्रदर्शन किया. साथ ही मंगलवार की देर शाम नगर परिषद कार्यालय में एक आवेदन कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार को दिया.
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे कर्मचारी
इस संबंध में सुपरवाइजर मुन्ना साह ने बताया कि चारों व्यक्ति को काम से हटा दिया गया है. घटना के बाद सफाई कर्मचारी नाराज हो गए और उन लोगों ने सफाई कर्मचारी यूनियन के जिलाध्यक्ष बंगाली मेहतर की अध्यक्षता में एक बैठक की. जिसमें निर्णय लिया गया कि अगर चारों सफाईकर्मियों को वापस काम पर नहीं बुलाया जाता है तो बुधवार से सभी सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
3 दिन में निकाला जाएगा हल
इसकी जानकारी देते हुए सफाई कर्मचारी यूनियन के जिलाध्यक्ष बंगाली मेहतर ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी से बात हुई है. उन्होंने 3 दिन का समय लिया है. फिर कुछ हल निकाला जाएगा.
जिलाध्यक्ष ने बताया कि संक्रमण के कारण राजकुमारी देवी, छोटू कुमार पकरी देवी, रवि कुमार छुट्टी पर अपने घर चले गए थे. वहीं, लॉक डाउन के दौरान ट्रेन सहित अन्य वाहन बंद होने के कारण वह समय पर वापस नहीं लौट पाए थे. जिसकी वजह से उन्हें निकाल दिया गया.