जमुई: जिला न्यायालय द्वारा अभ्यर्थियों की नियुक्ति पत्र जारी करने के बाद उसे रद्द कर दिया गया. इससे नाराज आधा दर्जन अभ्यर्थियों ने शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में आत्मदाह करने की धमकी दी थी. जिसको लेकर सभी की गिरफ्तारी के लिए सदर थाने की पुलिस द्वारा शुक्रवार को उनके घरों पर छापेमारी की गई. लेकिन उन लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
नहीं पहुंचे धमकी देनेवाले युवक
शनिवार को दिनभर सदर थाने के थानाध्यक्ष चंदन कुमार तथा सीओ दीपक कुमार अपनी सुरक्षा बलों के साथ न्यायालय परिसर के आसपास परेशान दिखे. लेकिन देर शाम हो जाने के बावजूद आत्मदाह करने वाले छह युवक नहीं पहुंचे. दिनभर वहां मौजूद पदाधिकारी व चिकित्सक परेशान दिखे.
दिया गया था नियुक्ति पत्र
बता दें कि कुछ माह पहले जिला न्यायालय द्वारा न्यायालय में भर्ती को लेकर बहाली निकाली गयी थी. जिसमें कटौना निवासी राहुल कुमार, चितोचक निवासी राम नरेश दास, भजोर के दीपक कुमार, झाझा बाराजोर निवासी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, रामदेव यादव तथा तरीदाविल के सुनील कुमार यादव द्वारा नियुक्ति की गई थी. उसे विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र भी दिया गया था. लेकिन न्यायालय के आदेश के बाद सभी की नियुक्ति पत्र को रद्द कर दिया गया था. जिससे नाराज सभी अभ्यर्थियों ने शनिवार परिसर में आत्मदाह करने की धमकी दी थी.