जमुई: जिले के पतनेश्वर नाथ महादेव मंदिर में मंगलवार से 11 दिन की अखंड रामधुन की शुरूआत हुई है. जिसमें 1100 महिलाएं और कुंवारी कन्याओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली. वहीं, पतनेश्वर नाथ मंदिर में 13 फरवरी से 19 फरवरी तक रामकथा का भी आयोजन किया गया है. जहां अयोध्या राम महल वैदेही भवन जानकी घाट से जया किशोरी पहुंची हैं.
भव्य कलश यात्रा निकाली गई
महिलाओं और कुंवारी कन्याओं ने पतनेश्वर नाथ महादेव मंदिर के पास किउल नदी से जल भरकर भव्य कलश यात्रा के साथ मलयपुर काली मंदिर तक गई. वहां से वापस खैरमा तक जाकर वापस कलश यात्रा पतनेश्वर नाथ मंदिर में पहुंची.
पर्यटक स्थल के रूप में हो विकसित
मंदिर के पुजारी राजीव पांडेय ने बताया कि जमुई जिले का धरोहर आस्था का केंद्र है. इसे धर्मस्थल के साथ-साथ पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि भक्तों के निर्णय के अनुसार भव्य रामधुन का आयोजन किया गया है.