ETV Bharat / state

जमुई: पतनेश्वर नाथ मंदिर में 11 दिन की अखंड़ रामधुन का आयोजन,निकाली गई भव्य कलश यात्रा - पतनेश्वर नाथ महादेव मंदिर

मंदिर के पुजारी राजीव पांडेय ने बताया कि जमुई जिले का धरोहर आस्था का केंद्र है. इसे धर्मस्थल के साथ-साथ पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित किया जाना चाहिए.

jamui
1100 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 7:37 PM IST

जमुई: जिले के पतनेश्वर नाथ महादेव मंदिर में मंगलवार से 11 दिन की अखंड रामधुन की शुरूआत हुई है. जिसमें 1100 महिलाएं और कुंवारी कन्याओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली. वहीं, पतनेश्वर नाथ मंदिर में 13 फरवरी से 19 फरवरी तक रामकथा का भी आयोजन किया गया है. जहां अयोध्या राम महल वैदेही भवन जानकी घाट से जया किशोरी पहुंची हैं.

भव्य कलश यात्रा निकाली गई
महिलाओं और कुंवारी कन्याओं ने पतनेश्वर नाथ महादेव मंदिर के पास किउल नदी से जल भरकर भव्य कलश यात्रा के साथ मलयपुर काली मंदिर तक गई. वहां से वापस खैरमा तक जाकर वापस कलश यात्रा पतनेश्वर नाथ मंदिर में पहुंची.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पर्यटक स्थल के रूप में हो विकसित
मंदिर के पुजारी राजीव पांडेय ने बताया कि जमुई जिले का धरोहर आस्था का केंद्र है. इसे धर्मस्थल के साथ-साथ पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि भक्तों के निर्णय के अनुसार भव्य रामधुन का आयोजन किया गया है.

जमुई: जिले के पतनेश्वर नाथ महादेव मंदिर में मंगलवार से 11 दिन की अखंड रामधुन की शुरूआत हुई है. जिसमें 1100 महिलाएं और कुंवारी कन्याओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली. वहीं, पतनेश्वर नाथ मंदिर में 13 फरवरी से 19 फरवरी तक रामकथा का भी आयोजन किया गया है. जहां अयोध्या राम महल वैदेही भवन जानकी घाट से जया किशोरी पहुंची हैं.

भव्य कलश यात्रा निकाली गई
महिलाओं और कुंवारी कन्याओं ने पतनेश्वर नाथ महादेव मंदिर के पास किउल नदी से जल भरकर भव्य कलश यात्रा के साथ मलयपुर काली मंदिर तक गई. वहां से वापस खैरमा तक जाकर वापस कलश यात्रा पतनेश्वर नाथ मंदिर में पहुंची.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पर्यटक स्थल के रूप में हो विकसित
मंदिर के पुजारी राजीव पांडेय ने बताया कि जमुई जिले का धरोहर आस्था का केंद्र है. इसे धर्मस्थल के साथ-साथ पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि भक्तों के निर्णय के अनुसार भव्य रामधुन का आयोजन किया गया है.

Intro:जमुई " आज से 11 दिन की अखंड़ रामधुन , रामकथा की शुरूआत हुई बाबा पतनेश्वर नाथ मंदिर में 1100 महिलाएं और कुंवारी कन्याओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली "


Body:जमुई " 11 से 22 तक आज से पतनेश्वर नाथ महादेव मंदिर में अखंड़ रामधुन की शुरुआत हुई 1100 महिलाएं कुंवारी कन्याओं ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली "

1100 महिलाएं कुंवारी कन्याओं ने पतनेश्वर नाथ महादेव मंदिर के पास किउल नदी से जल भरकर भव्य कलश यात्रा के साथ मलयपूर काली मंदिर तक गई वहां से वापस खैरमा तक जाकर वापस कलश यात्रा पतनेश्वर नाथ मंदिर में पहुंची

जमुई मलयपूर मार्ग पर पतनेश्वर के पास किउल नदी के तट पर पहाड़ पर स्थित प्राचीन पतनेश्वर नाथ मंदिर में आज से 11 दिन तक अखंड़ रामधुन की शुरूआत हुई जहां 13 फरवरी से 19 फरवरी तक रामकथा का भी आयोजन है जहां राम कथा का श्रवण अयोध्या जी राम महल वैदेही भवन जानकी धाट से सुश्री जया कुशोरी जी पहुंची है इनहोने मौके पर etv bharat से भी बात की
मंदिर के पुजारी राजीव पांडेय ने etv bharat से बात करते हुए कहा जमुई जिले का धरोहर आस्था का केंद्र है इसे धर्मस्थल के साथ - साथ पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित हो भक्तों के निर्णय के अनुसार भव्य रामधुन का आयोजन किया गया है

वाइट ----- सुश्री जया किशोरी जी राम महल वैदेही भवन जानकी धाट ( अयोध्या जी धाम )

वाइट ----- पतनेश्वर नाथ मंदिर के पुजारी राजीव पांडेय


राजेश जमुई




Conclusion:जमुई " पतनेश्वर नाथ महादेव मंदिर में आज से 11 दिन की अखंड़ रामधुनी की शुरुआत हुई जिसमें रामकथा का भी आयोजन है "
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.