ETV Bharat / state

शादी टूटने के गम में युवक बन बैठा बवाली, फोन हैक करके SP बनकर झाझा SHO को दी गाली

शादी टूटने से नाराज युवक ने जमुई पुलिस को खूब परेशान किया. उसकी डिमांड थी कि किसी तरह वो लड़की जेल पहुंच जाए. लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा था. एक दिन उसने झाझा थानाध्यक्ष के सरकारी फोन पर एसपी के सरकारी नंबर से कॉल किया....आगे क्या हुआ? पढ़ें पूरी खबर-

शादी टूटने के गम में किया हैक
जमुई पुलिस का फोन हैक
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 10:04 PM IST

Updated : Jul 22, 2021, 10:50 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में जब एक युवक की शादी टूट गई (Broken Engagement) तो गम में आकर उसने पुलिस (Jamui Police) को ही परेशान करना शुरू कर दिया. आरोपी युवक ने एक फर्जी मोबाइल ऐप (Fake Mobile App) से झाझा पुलिस के नंबर को हैक कर खूब परेशान किया. एक वक्त तो ऐसी नौबत आ गई जब झाझा एसएचओ (Jhajha SHO) के सरकारी नंबर पर जमुई एसपी का फोन आया. फोन रिसीव करते ही दूसरी तरफ से गाली दी जाने लगी. इस फोन को ऐप के जरिए हैक करके युवक शरारत कर रहा था.

ये भी पढ़ें- पॉर्न फिल्मों की शूटिंग से अपलोड और कमाई तक ऐसे चलता था राज कुंद्रा का 'गंदा धंधा'

एसपी और झाझा थानाध्यक्ष के बीच गलतफहमी की दीवार खड़ी हो ही गई थी. साहब का फोन देखते ही थानाध्यक्ष की सिट्टी-पिट्टी गुम थी. ऊपर से गाली-गलौज, फिर भी हिम्मत करके झाझा थानाध्यक्ष ने जब एसपी को दोबारा फोन लगाकर बात की तो इसका खुलासा हो पाया. झाझा थानाध्यक्ष के मुताबिक पिछले कई दिन से आरोपी झाझा पुलिस को गुमराह कर रहा था. गलत सूचनाएं अलग-अलग तरीके से फोन हैक करके दे रहा था.

ये भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर 8 साल तक किया दुष्कर्म, फरार हुआ तो पुलिस ने चिपकाया कुर्की का नोटिस

दरअसल, झाझा के खलासी मोहल्ले की एक लड़की से युवक की शादी तय हुई थी. इसी बीच लड़कीवालों को लड़के के आचरण का पता चल गया. जिसके चलते उन्होंने शादी तोड़ दी. तभी से ये युवक झाझा पुलिस को फोन करके तंग करना शुरू कर दिया. उसने पुलिस के सामने ये डिमांड रखी की खलासी मोहल्ले में एक लड़की को जब तक पकड़कर जेल में नहीं ठूंस देता तब तक वो परेशान करता रहेगा.

ये भी पढ़ें- जरा बच के! एक ऐसा गिरोह जो बच्चों को बंधक बनाकर करता है लूटपाट, 2 गिरफ्तार...4 अभी भी हैं फरार

झाझा थानाध्यक्ष ने इस केस की पड़ताल शुरू की. खलासी मोहल्ले की लड़की को जांच के केंद्र में रखा गया. पुलिस की साइबर टीम ने जांच से पता लगा लिया कि कॉल करने वाला कौन है. पता चला कि जिस खलासी मोहल्ले की लड़की से जिसकी शादी होने वाली थी, उसी लड़के की करतूत है. फिलहाल आरोपी लड़के को पुलिस ने अररिया से गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के लिए 9 कंटेनर के जरिए तेलंगाना से जमुई पहुंची 12 हजार 231 यूनिट EVM

'20 जुलाई को झाझा के सरकारी मोबाइल नंबर 9431822662 से थाने के ही सरकारी मोबाइल नंबर 9431822662 पर कॉल आई. अनाप-शनाप गली-गलौज दी जाने लगी, झूठी खबर देने लगा. आवाज की पहचान करने पर पता चला कि किसी पुलिस पदाधिकारी का फोन नहीं है. अशरफ नाम के लड़के की करतूत है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है '- प्रमोद मंडल, एसपी, जमुई

जमुई: बिहार के जमुई में जब एक युवक की शादी टूट गई (Broken Engagement) तो गम में आकर उसने पुलिस (Jamui Police) को ही परेशान करना शुरू कर दिया. आरोपी युवक ने एक फर्जी मोबाइल ऐप (Fake Mobile App) से झाझा पुलिस के नंबर को हैक कर खूब परेशान किया. एक वक्त तो ऐसी नौबत आ गई जब झाझा एसएचओ (Jhajha SHO) के सरकारी नंबर पर जमुई एसपी का फोन आया. फोन रिसीव करते ही दूसरी तरफ से गाली दी जाने लगी. इस फोन को ऐप के जरिए हैक करके युवक शरारत कर रहा था.

ये भी पढ़ें- पॉर्न फिल्मों की शूटिंग से अपलोड और कमाई तक ऐसे चलता था राज कुंद्रा का 'गंदा धंधा'

एसपी और झाझा थानाध्यक्ष के बीच गलतफहमी की दीवार खड़ी हो ही गई थी. साहब का फोन देखते ही थानाध्यक्ष की सिट्टी-पिट्टी गुम थी. ऊपर से गाली-गलौज, फिर भी हिम्मत करके झाझा थानाध्यक्ष ने जब एसपी को दोबारा फोन लगाकर बात की तो इसका खुलासा हो पाया. झाझा थानाध्यक्ष के मुताबिक पिछले कई दिन से आरोपी झाझा पुलिस को गुमराह कर रहा था. गलत सूचनाएं अलग-अलग तरीके से फोन हैक करके दे रहा था.

ये भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर 8 साल तक किया दुष्कर्म, फरार हुआ तो पुलिस ने चिपकाया कुर्की का नोटिस

दरअसल, झाझा के खलासी मोहल्ले की एक लड़की से युवक की शादी तय हुई थी. इसी बीच लड़कीवालों को लड़के के आचरण का पता चल गया. जिसके चलते उन्होंने शादी तोड़ दी. तभी से ये युवक झाझा पुलिस को फोन करके तंग करना शुरू कर दिया. उसने पुलिस के सामने ये डिमांड रखी की खलासी मोहल्ले में एक लड़की को जब तक पकड़कर जेल में नहीं ठूंस देता तब तक वो परेशान करता रहेगा.

ये भी पढ़ें- जरा बच के! एक ऐसा गिरोह जो बच्चों को बंधक बनाकर करता है लूटपाट, 2 गिरफ्तार...4 अभी भी हैं फरार

झाझा थानाध्यक्ष ने इस केस की पड़ताल शुरू की. खलासी मोहल्ले की लड़की को जांच के केंद्र में रखा गया. पुलिस की साइबर टीम ने जांच से पता लगा लिया कि कॉल करने वाला कौन है. पता चला कि जिस खलासी मोहल्ले की लड़की से जिसकी शादी होने वाली थी, उसी लड़के की करतूत है. फिलहाल आरोपी लड़के को पुलिस ने अररिया से गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के लिए 9 कंटेनर के जरिए तेलंगाना से जमुई पहुंची 12 हजार 231 यूनिट EVM

'20 जुलाई को झाझा के सरकारी मोबाइल नंबर 9431822662 से थाने के ही सरकारी मोबाइल नंबर 9431822662 पर कॉल आई. अनाप-शनाप गली-गलौज दी जाने लगी, झूठी खबर देने लगा. आवाज की पहचान करने पर पता चला कि किसी पुलिस पदाधिकारी का फोन नहीं है. अशरफ नाम के लड़के की करतूत है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है '- प्रमोद मंडल, एसपी, जमुई

Last Updated : Jul 22, 2021, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.