ETV Bharat / state

जमुईः प्रशासन ने छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे दो क्लिनिक और एक जांच केंद्र को किया सील

author img

By

Published : Sep 24, 2020, 8:18 PM IST

सदर एसडीओ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में एक अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र और दो निजी क्लिनिकों को सील कर दिया गया है. मौके से डॉ. शक्ति सुमन को पूछताछ के लिए गिरफ्तार थाने लाया गया है.

j
j

जमुईः जिला प्रशासन ने गुरुवार को अवैध क्लिनिक और जांच केंद्रों पर छापेमारी करते हुए दो क्लिनिक और एक अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र को सील कर दिया. मौके से महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. शक्ति सुमन को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

हो रहा था भ्रूण का लिंग परीक्षण
दरअसल, प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर अस्पताल इलाके में अवैध तरीके से निजी क्लिनिक और जांच केंद्र चलाए जा रहे हैं. अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र में भ्रूण का लिंग परीक्षण किया जा रहा है. जिसके बाद सदर एसडीओ प्रतिभा रानी और सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. सैयद नौशाद अहमद के नेतृत्व में छापेमारी कर कार्रवाई की गई. वहां मौजूद चिकित्सा उपकरणों को भी जब्त कर लिया गया है.

पेश है रिपोर्ट

डॉक्टर को किया गया गिरफ्तार
सदर एसडीओ प्रतिभा रानी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में एक अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र और दो निजी क्लिनिकों को सील कर दिया गया है. मौके से डॉ. शक्ति सुमन को पूछताछ के लिए गिरफ्तार थाने लाया गया है. बता दें कि जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध रूप से क्लिनिक और जांच केंद्र चालने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

जमुईः जिला प्रशासन ने गुरुवार को अवैध क्लिनिक और जांच केंद्रों पर छापेमारी करते हुए दो क्लिनिक और एक अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र को सील कर दिया. मौके से महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. शक्ति सुमन को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

हो रहा था भ्रूण का लिंग परीक्षण
दरअसल, प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर अस्पताल इलाके में अवैध तरीके से निजी क्लिनिक और जांच केंद्र चलाए जा रहे हैं. अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र में भ्रूण का लिंग परीक्षण किया जा रहा है. जिसके बाद सदर एसडीओ प्रतिभा रानी और सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. सैयद नौशाद अहमद के नेतृत्व में छापेमारी कर कार्रवाई की गई. वहां मौजूद चिकित्सा उपकरणों को भी जब्त कर लिया गया है.

पेश है रिपोर्ट

डॉक्टर को किया गया गिरफ्तार
सदर एसडीओ प्रतिभा रानी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में एक अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र और दो निजी क्लिनिकों को सील कर दिया गया है. मौके से डॉ. शक्ति सुमन को पूछताछ के लिए गिरफ्तार थाने लाया गया है. बता दें कि जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध रूप से क्लिनिक और जांच केंद्र चालने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.