जमुई: बिहार में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले के आजाद नगर और उझंडी गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, प्रशासन की ओर से पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलाके को सील किया है. उन्होंने कहा कि इलाका सील होने के कारण रोजमर्रा की सामग्री लाने में परेशानी हो रही है.
आजाद नगर निवासी कोरोना संक्रमित
बता दें कि शहर के आजाद नगर मोहल्ला निवासी युवक पश्चिम बंगाल में कार्यरत था औऱ 11 तारीख को वह अपने दोस्तों के साथ प्रवाइवेट टैक्सी से जमुई पहुंचा. इसके बाद 12 मई को युवक सहित तीन लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजा गया. जिसनमें एक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिला. इस दौरान युवक के प्राइमरी कॉन्टेक्ट में कुल 11 लोग शामिल हैं. उनके परिजनों का सैंपल भी लिया गया है.
उझंडी निवासी कोरोना संक्रमित
वही, उझंडी निवासी युवक कोलकाता में मजदूरी करता था. जो कुछ दिन पहले ही अपने घर लौटा था. जांच के दौरान मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद जिला प्रशासन ने 3 किलोमीटर के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया. साथ ही साथ उन लोगों को खास निर्देश दिया गया कि उस इलाके से बाहर ना निकले. बता दें कि अब तक जिले में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.